बेंगलुरु : कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं सेवा ही संगठन है. इस मंत्र को चरितार्थ करते हुए कर्नाटक की एक संस्था ने बड़ा संकल्प लिया है. यह सगंठन होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों तक मुफ्त में खाना पहुंचा रहा है.
युवा ब्रिगेड उन लोगों की मदद कर रहा है जो भोजन पकाने में असमर्थ हैं. युवा ब्रिगेड संगठन के संस्थापक चक्रवर्ती सुलिबेल ने इस बारे में एक विशेष वीडियो भी बनाया है. चक्रवर्ती सुलिबेल ने कहा कि जयनगर, गिरिनगर, बसवनगुड़ी और बानाशंकरी इलाके में कुल मिलाकर 250 लोगों को भोजन हर दोपहर दिए जाते हैं. यह काम बीएनएमआईटी और स्वामी विवेकानंद श्रेष्ठ भारत के सहयोग से किया जा रहा है. युवा ब्रिगेड के 16 सदस्य अपनी ही गाड़ी से भोजन भी डिलिवर कर रहे हैं.
पढ़ें : देश में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, 24 घंटे में 4 लाख से अधिक केस
चक्रवर्ती सुलिबेल ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को आराम की आवश्यकता होती है, हम स्वादिष्ट और स्वच्छ भोजन दे रहे हैं, यह मरीजों पर बोझ को कम करने में मदद करता है.