हैदराबाद : आज से 18 साल से अधिक आयु के हर एक व्यक्त को फ्री में वैक्सीन लगेगी. इस बात का एलान हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया था. देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि 21 जून से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सरकार मुफ्त टीका (Free Covid Vaccine) लगाएगी.
पीएम मोदी ने कहा था कि देश में बन रहे टीके में से 25 प्रतिशत, निजी क्षेत्र के अस्पताल सीधे ले पाएं, ये व्यवस्था जारी रहेगी. निजी अस्पताल, वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपये ही सेवा शुल्क ले सकेंगे. इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा.
आज से 18 से 44 वर्ग के लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर सीधे जाकर टीका लगवा सकते हैं. टीका लगवाने के लिए अब पहले से कोविन एप पर पंजीयन कराना अनिवार्य नहीं है. अब राज्य सरकारों को टीका निर्माताओं से टीका को नहीं खरीदना पड़ेगा. केंद्र सरकार टीके खरीदकर राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में देगी.
ओडिशा ने रोजाना तीन लाख खुराक लगाने का रखा लक्ष्य
कोविड-19 के रोजाना तीन लाख टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए ओडिशा सरकार ने रविवार को जिला प्रशासनों से जरूरी इंतजाम करने को कहा.
स्वास्थ्य विभाग ने जिला एवं नगर निगम प्रशासनों को भेजे पत्र में उन्हें सोमवार से टीकाकरण अभियान तेज करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के महापात्र ने इस पत्र में संबंधित अधिकारियों से कहा कि आपसे 21 जून से अपने अपने जिले में इस निर्धारित रोजाना लक्ष्य को हासिल करने के लिए तद्नुसार योजना बनाने का अनुरोध किया जाता है.
उन्होंने कहा कि राज्य ने 16 जनवरी से अबतक टीके की 96.77 लाख से अधिक खुराक लगायी हैं, जिनमें 17 लाख से अधिक लोगों को दोनों खुराक लग चुकी हैं, अब राज्य का लक्ष्य यथासंभव कम से कम समय में 18 साल से अधिक उम्र के 3.09 करोड़ लोगों को टीका लगाने का है.
दिल्ली सरकार ने कसी कमर
दिल्ली सरकार ने कहा कि उसे 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पहुंचने पर (वॉक इन) टीका लगने के संबंध में केन्द्र का आदेश रविवार शाम को मिला है और अब उस आधार पर योजना तैयार की जाएगी.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति कोविन डिजिटल मंच पर पंजीकरण के लिए निकट के टीकाकरण केन्द्र जा सकता है और संक्रमण रोधी टीका लगवा सकता है. सरकार ने कहा था कि अब टीका लगवाने के लिए पहले से ऑनलाइन पंजीकरण कराना अथवा अपॉइंटमेंट लेना जरूरी नहीं है.
दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि हमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पहुंचने पर (वॉक इन) टीका लगने के संबंध में केन्द्र सरकार की ओर से आदेश आज शाम ही मिला है,और अब उस आधार पर योजना तैयार की जाएगी.
मध्य प्रदेश आज से शुरू हो रहा टीकाकरण का महाअभियान
मध्य प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान आज से शुरू हो रहा है और सरकार ने पहले दिन 10 लाख लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य रखा है. इसके लिए प्रदेश में सात हजार टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने टीकाकरण अभियान की तैयारियों की जानकारी देते हुए रविवार को संवाददाताओं को बताया कि 21 जून से टीकाकरण महाअभियान शुरु हो रहा है. प्रदेश में सात हजार टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं आर पहले ही दिन 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए टीके की 19 लाख खुराकें उपलब्ध हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में टीकाकरण की वैज्ञानिक योजना बनायी गयी है, जिसके तहत पहले चिकित्साकर्मियों, फिर कोरोना योद्धाओं, 65 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों और अब सभी व्यस्कों को (18 साल से अधिक आयु वाले) टीका लगाने का अभियान शुरू किया गया है.
मंत्री ने बताया कि प्रदेश में सात हजार टीकाकरण केंद्रों में प्रत्येक पर पांच कर्मचारी तैनात होंगे और इन केन्द्रों की निगरानी व समन्वय के लिए 1500 जोनल अधिकारी तैनात किए गये हैं. जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है.
सारंग ने बताया कि ऐसे दिव्यांग व बुजुर्ग जिनको टीकाकरण केन्द्र तक आने में मुश्किल है उन्हें केंद्र तक लाने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि समाज के विभिन्न वर्गों के विशिष्ठ लोगों जैसे शिक्षाविद्, साहित्यकार आदि से लोगों को टीकाकरण के लिए जागरुक करने के लिए प्रेरक के तौर पर जोड़ा गया है. सरकार ने ऐसे लोगों से अनुरोध किया है कि वे टीकाकरण के दौरान प्रत्येक केन्द्र पर उपस्थित रहें.
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश से केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्री टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए इन केंद्रों का दौरा करेंगे. उन्होंने बताया केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना में, थावरचंद गहलोत नागदा में, फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला में, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल में, भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इन्दौर में, तथा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में रहेंगे.
गुजरात में टीकाकरण
गुजरात सरकार आज से राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू कर रही है. इसी बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन की गुजरात यात्रा पर पहुंचे हैं. इस दौरान उनका तीन कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों पर जाने का कार्यक्रम है,जिसमें से एक केन्द्र अहमदाबाद में है.
उन्होंने बताया कि शाह का सोमवार को टीकाकरण केन्द्रों पर जाने का मकसद लोगों को गुजरात सरकार के बड़े टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करना है.
अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बड़े टीकाकरण अभियान के तहत उसकी योजना प्रतिदिन एक लाख लोगों को टीका लगाने की है.
हरियाणा में महा टीकाकारण अभियान चलाने का एलान
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हरियाणा में कोविड-19 से बचाव के लिए महा टीकाकारण अभियान चलाया जाएगा.
उन्होंने अंबाला में रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि योग दिवस के दिन टीके की 2.5 लाख खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है.
स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर अंबाला छावनी क्षेत्र में रविवार को टीकाकरण के लिए 61 स्थानों पर शिविर लगाए गए. विज ने अर्हता रखने वाले सभी व्यक्तियों से टीका लगवाने की भी अपील की.
भारत में दी गई टीके की 27.62 करोड़ से अधिक खुराक
देश में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. देश में अब तक कोविड-19 टीके की 27.62 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. इसमें शनिवार को दी गई 33,72,742 खुराक भी शामिल है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीके की 20,49,101 पहली खुराक दी गई, जबकि 78,394 दूसरी खुराक दी गई.टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से देश के 37 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 5,39,11,586 लोगों को पहली खुराक दी गई और कुल 12,23,196 को दूसरी खुराक दी गई है.
असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18 से 44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है.
शनिवार शाम सात बजे संकलित की गई अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में कुल 27,62,55,304 खुराक दी गई. टीकाकरण अभियान के 155वें दिन शनिवार को कुल 33,72,742 खुराक दी गई. कुल 29,00,953 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई, जबकि 4,71,789 को दूसरी खुराक दी गई.