ETV Bharat / bharat

फर्जी शादी रचाने वाले गैंग का भंडाफोड़, दुल्हन सहित चार गिरफ्तार - Punjab Police

फिल्म डॉली की डोली तो आपने देखी होगी, अगर नहीं देखी तो इस खबर को जरूर पढ़ें. ये मामला पंजाब के फिरोजपुर का है, जहां विवाह योग्य लड़के से फर्जी आईडी दिखाकर एक लड़की शादी रचाती है और फिर उसे लूटकर भाग जाती है. ये लड़की अकेली नहीं, बल्कि उसके साथ पूरा गैंग होता है. हालांकि, पंजाब पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ कर लड़की सहित गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

फर्जी शादी रचाने वाले गैंग
फर्जी शादी रचाने वाले गैंग
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 4:36 PM IST

फिरोजपुर : आपने रिल लाइफ में देखा होगा कि कैसे एक युवती कई यह फिल्म कई लड़कों से शादी करती है और उसके बाद उनके पैसों को लेकर भाग जाती है. ऐसी फर्जी शादी करने वाली लड़की के साथ पूरा गैंग शामिल होता है, जो उसके रिश्तेदार कहलाते हैं. कुछ ऐसा ही अब रियल लाइफ में देखने को मिल रहा है. पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसकी एक सदस्य हाथ आई है और अन्य सभी फरार हैं.

जानकारी के मुताबिक, फतियाबाद के रवि नामक युवक को अपने लिये दुल्हन की तलाश थी. तारा के गैंग का एक सदस्य मिडिएटर बनकर रवि से संपर्क किया और वलोचलिया की तारा के बारे में बताया. मिडिएटर ने रवि से कहा कि वह फिरोजपुर में लड़की देखने जा सकते हैं. जब रवि अपने चाचा के साथ फिरोजपुर पहुंचा और यहां तारा से मिलने के बाद रवि ने शादी करने का तय किया. वहां तारा की अन्य एक रिश्तेदार बनकर आई दीप नामक महिला से मिले. दीप ने रवि और उसके चाचा से उनका पहचानपत्र मांगा. लड़के वालों ने पहचान पत्र दिखाया और उसके बाद वे तारा को लेकर गहने खरीदने बाजार चले गए.

इस बीच शादी की तैयारियां खत्म हो गईं और शादी वाले दिन जब वे मंदिर पहुंचे, तो वहां पंडित ने लड़की का आधारकार्ड मांगा. लड़की ने अपना आधारकार्ड दिखाया, जिसपर उसका नाम तारा अरोड़ा था. इस पहचानपत्र को देख पंडित बोल पड़े कि इस पहचानपत्र के साथ ये लड़की कल ही शादी कर चुकी है. इसे लेकर रवि की लड़की वालों से काफी देर बहस हुई. इस बीच रवि ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तारा सहित गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर थाने ले गई. इस घटना को लेकर फिरोजपुर कैंट थाने में मामला दर्ज है.

फिरोजपुर : आपने रिल लाइफ में देखा होगा कि कैसे एक युवती कई यह फिल्म कई लड़कों से शादी करती है और उसके बाद उनके पैसों को लेकर भाग जाती है. ऐसी फर्जी शादी करने वाली लड़की के साथ पूरा गैंग शामिल होता है, जो उसके रिश्तेदार कहलाते हैं. कुछ ऐसा ही अब रियल लाइफ में देखने को मिल रहा है. पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसकी एक सदस्य हाथ आई है और अन्य सभी फरार हैं.

जानकारी के मुताबिक, फतियाबाद के रवि नामक युवक को अपने लिये दुल्हन की तलाश थी. तारा के गैंग का एक सदस्य मिडिएटर बनकर रवि से संपर्क किया और वलोचलिया की तारा के बारे में बताया. मिडिएटर ने रवि से कहा कि वह फिरोजपुर में लड़की देखने जा सकते हैं. जब रवि अपने चाचा के साथ फिरोजपुर पहुंचा और यहां तारा से मिलने के बाद रवि ने शादी करने का तय किया. वहां तारा की अन्य एक रिश्तेदार बनकर आई दीप नामक महिला से मिले. दीप ने रवि और उसके चाचा से उनका पहचानपत्र मांगा. लड़के वालों ने पहचान पत्र दिखाया और उसके बाद वे तारा को लेकर गहने खरीदने बाजार चले गए.

इस बीच शादी की तैयारियां खत्म हो गईं और शादी वाले दिन जब वे मंदिर पहुंचे, तो वहां पंडित ने लड़की का आधारकार्ड मांगा. लड़की ने अपना आधारकार्ड दिखाया, जिसपर उसका नाम तारा अरोड़ा था. इस पहचानपत्र को देख पंडित बोल पड़े कि इस पहचानपत्र के साथ ये लड़की कल ही शादी कर चुकी है. इसे लेकर रवि की लड़की वालों से काफी देर बहस हुई. इस बीच रवि ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तारा सहित गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर थाने ले गई. इस घटना को लेकर फिरोजपुर कैंट थाने में मामला दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.