ETV Bharat / bharat

इस परिवार ने अपने घर में ही लगा डाले चार हजार पौधे, चहुंओर हरियाली - plantation in house karnal

हरियाणा के करनाल में हरबिलास और उमा गुप्ता ने अपने घर में 4 हजार से ज्यादा पौधे लगाए हैं. घर के हर कोने में पौधे लगे हैं. अलग-अलग किस्मों के पौधे हरियाली की छंटा बिखेर रहे हैं.

fourfour
four
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 3:47 PM IST

करनाल : हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (world environment day) मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि हर किसी को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाए. ऐसा ही कुछ कर रहे हैं करनाल के हरबिलास गुप्ता. उन्होंने अपने घर को ही एक ऑक्सीजन प्लांट में तब्दील कर दिया है.

हर पर्यावरण प्रेमी को ये जानकर बड़ी खुशी होगी कि हरबिलास के घर में करीबन 4 हजार पौधे हैं. ये पौधे घर के हर कोने में हरियाली की छंटा बिखेर रहे हैं. हरबिलास बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही पेड़-पौधे लगाने का शौक है.

उन्होंने हमेशा पेड़-पौधों के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ता बनाए रखा. शादी के बाद उनकी पत्नी उमा गुप्ता ने भी इसमें उनका साथ दिया. उनकी पत्नी उमा बताती हैं कि आज उनके घर में पौधों की कोई कमी नहीं है. इससे उनके घर का वातावरण भी शुद्ध रहता है और वो हमेशा तरोताजा महसूस करती हैं.

गली को बना दिया 'हैंगिंग गार्डन'

हरबिलास ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर घर के बाहर की तस्वीर भी बिल्कुल बदल दी है. लॉकडाउन में जब करने को कुछ नहीं था, तो उन्होंने गली में शेड लगवाए और लोगों के लिए उठने बैठने का इंतजाम किया. वहां भी हरबिलास ने ढेर सारे पौधे लगा दिए हैं, ताकि जो कोई भी वहां आराम करे उसे ताजी हवा मिल सके.

घर में ही लगा डाले चार हजार पौधे

हरियाली का आनंद लेते आसपास के लोग हरबिलास और उनकी पत्नी की खूब तारीफ करते हैं. लोग कहते हैं पति पत्नी ने मिलकर कॉलोनी की तस्वीर बदल दी है. हर किसी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. लोगों को ये संदेश मिलता है कि उन्हें भी अपने घरों में पेड़ पौधे लगाने चाहिए. आखिर इसी से तो हमारा पर्यावरण दूषित होने से बचेगा.

यह भी पढ़ें-जेल की खुराक से नहीं भरता मेरा पेट : पहलवान सुशील कुमार

क्यों मनाया जाता है पर्यावरण दिवस?

हर साल हम लोग पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस (world environment day) मनाते हैं. इस दिवस को मनाने के पीछे उद्देश्य है कि लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत करना. विश्व पर्यावरण दिवस मनाए जाने से पहले हर साल के लिए एक थीम का चयन किया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम 'पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली' (Ecosystem Restoration) है.

करनाल : हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (world environment day) मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि हर किसी को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाए. ऐसा ही कुछ कर रहे हैं करनाल के हरबिलास गुप्ता. उन्होंने अपने घर को ही एक ऑक्सीजन प्लांट में तब्दील कर दिया है.

हर पर्यावरण प्रेमी को ये जानकर बड़ी खुशी होगी कि हरबिलास के घर में करीबन 4 हजार पौधे हैं. ये पौधे घर के हर कोने में हरियाली की छंटा बिखेर रहे हैं. हरबिलास बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही पेड़-पौधे लगाने का शौक है.

उन्होंने हमेशा पेड़-पौधों के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ता बनाए रखा. शादी के बाद उनकी पत्नी उमा गुप्ता ने भी इसमें उनका साथ दिया. उनकी पत्नी उमा बताती हैं कि आज उनके घर में पौधों की कोई कमी नहीं है. इससे उनके घर का वातावरण भी शुद्ध रहता है और वो हमेशा तरोताजा महसूस करती हैं.

गली को बना दिया 'हैंगिंग गार्डन'

हरबिलास ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर घर के बाहर की तस्वीर भी बिल्कुल बदल दी है. लॉकडाउन में जब करने को कुछ नहीं था, तो उन्होंने गली में शेड लगवाए और लोगों के लिए उठने बैठने का इंतजाम किया. वहां भी हरबिलास ने ढेर सारे पौधे लगा दिए हैं, ताकि जो कोई भी वहां आराम करे उसे ताजी हवा मिल सके.

घर में ही लगा डाले चार हजार पौधे

हरियाली का आनंद लेते आसपास के लोग हरबिलास और उनकी पत्नी की खूब तारीफ करते हैं. लोग कहते हैं पति पत्नी ने मिलकर कॉलोनी की तस्वीर बदल दी है. हर किसी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. लोगों को ये संदेश मिलता है कि उन्हें भी अपने घरों में पेड़ पौधे लगाने चाहिए. आखिर इसी से तो हमारा पर्यावरण दूषित होने से बचेगा.

यह भी पढ़ें-जेल की खुराक से नहीं भरता मेरा पेट : पहलवान सुशील कुमार

क्यों मनाया जाता है पर्यावरण दिवस?

हर साल हम लोग पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस (world environment day) मनाते हैं. इस दिवस को मनाने के पीछे उद्देश्य है कि लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत करना. विश्व पर्यावरण दिवस मनाए जाने से पहले हर साल के लिए एक थीम का चयन किया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम 'पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली' (Ecosystem Restoration) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.