ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर में बेकाबू कार ने दो बाइकों को मारी टक्कर, चार की मौत - उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक बेकाबू कार ने दो बाइक पर सवार चार लोगों को रौंद दिया. वहीं, इस हादसे में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 7:31 PM IST

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक बेकाबू कार ने सामने से आ रही दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार लोग पुल के नीचे पत्थरों पर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस टक्कर में कार सवार दो लोग घायल भी हुए हैं, जिनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा

घटना थाना मिर्जापुर क्षेत्र के कोलाघाट पुल की है. शाहजहांपुर से बदायूं जा रही कार ने सामने से आ रही दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चारों लोग पुल के नीचे पत्थरों पर जा गिरे और उन्होंने दम तोड़ दिया, जबकि कार ड्राइवर और कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद कार खाई पर लटक गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद (Samudayik Swasthya Kendra Jalalabad) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज (Autonomous State Medical College, Shahjahanpur) भेजा गया है. मरने वाले लोग कासगंज जिले के पटियाली इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.

लाशों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस
लाशों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस

पढ़ें : ऑपरेशन टेबल पर मरीज पढ़ती रही हनुमान चालीसा और हो गई सर्जरी सफल

इस मामले में कार सवार राजू का कहना है कि कार और बाइक में जोरदार टक्कर हुई, जिससे चार बाइक सवार लोगों की मौत हो गई. वहीं जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद के मेडिकल ऑफिसर डॉ. आदेश रस्तोगी ने बताया कि उनके पास 6 लोगों को लाया गया था, जिसमें चार लोग मृत अवस्था में थे और 2 लोग बेहद गंभीर अवस्था में थे. गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया गया है और चारों मृतकों के शवों को मॉर्चरी में रखवाया गया है.

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक बेकाबू कार ने सामने से आ रही दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार लोग पुल के नीचे पत्थरों पर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस टक्कर में कार सवार दो लोग घायल भी हुए हैं, जिनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा

घटना थाना मिर्जापुर क्षेत्र के कोलाघाट पुल की है. शाहजहांपुर से बदायूं जा रही कार ने सामने से आ रही दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चारों लोग पुल के नीचे पत्थरों पर जा गिरे और उन्होंने दम तोड़ दिया, जबकि कार ड्राइवर और कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद कार खाई पर लटक गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद (Samudayik Swasthya Kendra Jalalabad) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज (Autonomous State Medical College, Shahjahanpur) भेजा गया है. मरने वाले लोग कासगंज जिले के पटियाली इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.

लाशों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस
लाशों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस

पढ़ें : ऑपरेशन टेबल पर मरीज पढ़ती रही हनुमान चालीसा और हो गई सर्जरी सफल

इस मामले में कार सवार राजू का कहना है कि कार और बाइक में जोरदार टक्कर हुई, जिससे चार बाइक सवार लोगों की मौत हो गई. वहीं जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद के मेडिकल ऑफिसर डॉ. आदेश रस्तोगी ने बताया कि उनके पास 6 लोगों को लाया गया था, जिसमें चार लोग मृत अवस्था में थे और 2 लोग बेहद गंभीर अवस्था में थे. गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया गया है और चारों मृतकों के शवों को मॉर्चरी में रखवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.