दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके साथ ही इसके घातक परिणाम भी सामने आने लगे हैं. भिलाई में 10 दिनों के अंदर एक हंसता-खेलता परिवार तबाह हो गया. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. परिवार में दंपति और उनके दो बेटों की कोरोना ने जान ले ली. वहीं दो बच्चे और उनकी मां कोरोना संक्रमित है. एक बेटे को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के बाद मौत हुई है.
एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
भिलाई के टाऊनशिप के सेक्टर-4 में रहने वाले हरेंद्र सिंह रावत पहले संक्रमित हुए. कोरोना से उनकी मौत 16 मार्च को हुई. इसके बाद उनके बड़े बेटे मनोज सिंह रावत संक्रमण की चपेट में आए, उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान 21 मार्च को दम तोड़ दिया. इसके बाद उनकी पत्नी कौशल्या रावत और छोटे बेटे मनीष रावत की 25 मार्च की मौत हो गई.
पढ़ें- आगामी त्योहारोंं के दौरान भीड़ को नियंत्रित करे राज्य और केंद्रशासित प्रदेश : केंद्र
जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे पहले 28 सितंबर 2020 को दुर्ग जिले में सबसे अधिक 519 मरीज मिले थे. उसके बाद 23 मार्च 2021 को 690 संक्रमित मिले. 24 मार्च की बात की जाए तो यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़कर 793 हो गया, लेकिन 25 मार्च को सबसे अधिक 913 संक्रमित मिले हैं.
जिला प्रशासन सख्त
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन भी सख्त नजर आ रहा है. जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. बिना मास्क के बाहर आने वाले के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. मास्क नहीं पहनने वालो पर जुर्माना की राशि 200 से बढ़कर 500 रुपये कर दी गई है. पिछले कुछ दिनों से जिले में बढ़ते कोरोना के मामले के बाद दुर्ग जिला हॉटस्पॉट बना गया है. जहां सबसे से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं.
प्रदेश में कोरोना ब्लास्ट
छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है. प्रदेश में गुरुवार को 2,419 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 594 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,14,769 और एक्टिव मरीजों की संख्या 13,318 हो गई है. गुरुवार को कोरोना से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें- हमें कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन के माध्यम से हार्ड इम्यूनिटी लेनी चाहिए : आईसीएमआर विशेषज्ञ
दुर्ग में सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान
दुर्ग में गुरुवार को सबसे ज्यादा 913 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां गुरुवार को 550 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में 3666 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 4891 पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. दुर्ग में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.
गुरुवार के आंकड़े-
नए केस | 2,419 |
अस्पताल से डिस्चार्ज | 37 |
कुल एक्टिव केस | 13,318 |
मौत | 14 |
कुल मौत | 4026 |
टेस्ट | 38,610 |
लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस-
- 25 मार्च-2,419 केस मिले
- 24 मार्च-2,106 नए केस
- 23 मार्च-1,910 केस मिले
- 22 मार्च-1,525 केस मिले
- 21 मार्च-1 हजार केस
- 20 मार्च-1,273 केस
- 19 मार्च-1,097 मरीज मिले
- 18 मार्च-1066 केस मिले
- 17 मार्च-887 मरीजे मिले
रायपुर में कोरोना का कहर
छत्तीसगढ़ समेत रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रायपुर जोन क्रमांक 18 के अंदर आने वाले अविनाश प्राइड आवासीय कॉलोनी हीरापुर में 38 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
पढ़ें- राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के डायरेक्टर बोले- कोरोना कई म्यूटेशन्स के साथ करेगा हमला
बिलासपुर में भी धारा 144
बिलासपुर में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए कलेक्टर सारांश मित्तर ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है. आगामी आदेश तक जिले में धारा 144 लागू रहेगी. गाइडलाइन में कहां गया है कि होली मिलन या अन्य किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति आगामी आदेश तक नहीं होगी.
आयोजनों पर रोक
बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है. कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार ने जिले में धारा 144 लगा दी है, जिसके तहत पर्यटन स्थलों में लोगो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं रैली, प्रदर्शन समेत तमाम आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे.