ETV Bharat / bharat

तृणमूल नेता के मर्डर का मामला : 'हत्यारे दास की जान-पहचान के ही थे' - Trinamool leader murder case in East Barddhaman

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की हत्या के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया.

तृणमूल
तृणमूल
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 7:27 PM IST

मंगलकोट (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले (East Barddhaman District) में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की हत्या के मामले में मंगलवार को चार लोगों को हिरासत में लिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

राज्य अपराध जांच विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को मंगलकोट में उस घटनास्थल का दौरा भी किया जहां तृणमूल कांग्रेस के अंचल अध्यक्ष असीम दास की सोमवार को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अधिकारियों ने मौके से कुछ साक्ष्य भी एकत्र किए.

अधिकारी ने कहा, 'हमने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया है. ऐसा जान पड़ता है कि हत्यारे दास की जान-पहचान के ही थे. हम इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. शायद इस वारदात को निजी दुश्मनी अथवा राजनीतिक रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है.'

इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में तृणमूल नेता की हत्या, भाजपा पर लगे आरोप

सोमवार को हुई इस घटना के बाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध जारी है. राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए हैं. हालांकि, भाजपा का कहना है कि यह तृणमूल कांग्रेस के अंदरुनी झगड़े का नतीजा है.
(पीटीआई-भाषा)

मंगलकोट (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले (East Barddhaman District) में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की हत्या के मामले में मंगलवार को चार लोगों को हिरासत में लिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

राज्य अपराध जांच विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को मंगलकोट में उस घटनास्थल का दौरा भी किया जहां तृणमूल कांग्रेस के अंचल अध्यक्ष असीम दास की सोमवार को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अधिकारियों ने मौके से कुछ साक्ष्य भी एकत्र किए.

अधिकारी ने कहा, 'हमने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया है. ऐसा जान पड़ता है कि हत्यारे दास की जान-पहचान के ही थे. हम इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. शायद इस वारदात को निजी दुश्मनी अथवा राजनीतिक रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है.'

इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में तृणमूल नेता की हत्या, भाजपा पर लगे आरोप

सोमवार को हुई इस घटना के बाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध जारी है. राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए हैं. हालांकि, भाजपा का कहना है कि यह तृणमूल कांग्रेस के अंदरुनी झगड़े का नतीजा है.
(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.