ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के जंगल में ‘बंगाल मॉनिटर छिपकली’ से कुकृत्य के आरोप में चार लोग गिरफ्तार - बंगाल मॉनिटर छिपकली

महाराष्ट्र के सह्याद्री टाइगर रिजर्व (एसटीआर) (Maharashtra's Sahyadri Tiger Reserve (STR)) में ‘बंगाल मॉनिटर छिपकली’ ('Bengal Monitor Lizard') से कथित तौर पर कुकृत्य करने के लिए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Bengal Monitor Lizard
बंगाल मॉनिटर छिपकली
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 10:51 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के सह्याद्री टाइगर रिजर्व (एसटीआर) (Maharashtra's Sahyadri Tiger Reserve (STR)) में ‘बंगाल मॉनिटर छिपकली’ ('Bengal Monitor Lizard') से कथित तौर पर कुकृत्य करने के लिए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक वन अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना रत्नागिरी जिले के गोठाणे गांव में हुई. उन्होंने बताया कि रिजर्व के तहत आने वाले चंदोली राष्ट्रीय उद्यान में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए आरोपियों के खिलाफ 31 मार्च को प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद यह मामला सामने आया. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान संदीप तुकाराम पवार, मंगेश कामटेकर, अक्षय कामटेकर और रमेश घग के रूप में हुई है.

पढ़ें: मुंबई: MSRTC के हड़ताली कर्मचारियों का शरद पवार के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन

अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान, वन अधिकारियों ने पाया कि आरोपियों ने एक ‘बंगाल मॉनिटर छिपकली’ के साथ कथित तौर पर कुकृत्य किया था. उनकी यह हरकत एक आरोपी के मोबाइल फोन में रिकॉर्ड थी. 'एसटीआर के फील्ड डायरेक्टर नानासाहेब ने कहा कि चारों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 'बंगाल मॉनिटर', एक बड़े आकार की छिपकली होती है जोकि भारतीय उपमहाद्वीप के साथ ही दक्षिण पूर्व एशिया और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में पाई जाती है. यह बड़ी छिपकली मुख्य रूप से जमीन पर रहती है और इसकी कुल लंबाई लगभग 61 से 175 सेमी (24 से 69 इंच) तक होती है.

मुंबई : महाराष्ट्र के सह्याद्री टाइगर रिजर्व (एसटीआर) (Maharashtra's Sahyadri Tiger Reserve (STR)) में ‘बंगाल मॉनिटर छिपकली’ ('Bengal Monitor Lizard') से कथित तौर पर कुकृत्य करने के लिए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक वन अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना रत्नागिरी जिले के गोठाणे गांव में हुई. उन्होंने बताया कि रिजर्व के तहत आने वाले चंदोली राष्ट्रीय उद्यान में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए आरोपियों के खिलाफ 31 मार्च को प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद यह मामला सामने आया. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान संदीप तुकाराम पवार, मंगेश कामटेकर, अक्षय कामटेकर और रमेश घग के रूप में हुई है.

पढ़ें: मुंबई: MSRTC के हड़ताली कर्मचारियों का शरद पवार के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन

अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान, वन अधिकारियों ने पाया कि आरोपियों ने एक ‘बंगाल मॉनिटर छिपकली’ के साथ कथित तौर पर कुकृत्य किया था. उनकी यह हरकत एक आरोपी के मोबाइल फोन में रिकॉर्ड थी. 'एसटीआर के फील्ड डायरेक्टर नानासाहेब ने कहा कि चारों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 'बंगाल मॉनिटर', एक बड़े आकार की छिपकली होती है जोकि भारतीय उपमहाद्वीप के साथ ही दक्षिण पूर्व एशिया और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में पाई जाती है. यह बड़ी छिपकली मुख्य रूप से जमीन पर रहती है और इसकी कुल लंबाई लगभग 61 से 175 सेमी (24 से 69 इंच) तक होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.