कोच्चिः केरल में म्यूकोरमाइकोसिस से 4 लोगों की मौत हो गई, जिसे आमतौर पर ब्लैक फंगस संक्रमण के रूप में जाना जाता है. यह जानकारी यहां अधिकारियों ने दी.
ब्लैक फंगस से जान गंवाने वाले दो व्यक्ति एर्णाकुलम जिले के रहने वाले थे, जबकि दो अन्य पथनमथिट्टा जिले के निवासी थे.
अधिकारियों के अनुसार इनका कोट्टायम और एर्णाकुलम जिलों के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा था. वहीं, अब ब्लैक फंगस से संक्रमित और दो व्यक्तियों का एर्णाकुलम और कोट्टायम जिलों के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
पढ़ेंः चक्रवात यास : पीएम ने की तैयारियों की समीक्षा, ओडिशा के पारादीप में लैंडफॉल का पूर्वानुमान
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि बीमारी के इलाज के लिए दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.