चिंतामणि : चिक्काबल्लपुरा में बीते बुधवार को घर में सोते समय बिजली गिरने से एक परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पिछले रविवार से कल तक में परिवार के चार सदस्याें की मृत्यु हो गई.
जानकारी के अनुसार बारिश हाेने और बिजली गिरने से घर बुरी तरह क्षतिगस्त हाे गया था. पति-पत्नी और बच्चाें काे लेकर कुल 7 सदस्य घायल हाे गए. सभी काे बेंगलुरु के विक्टाेरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पिछले रविवार को 4 साल के गौतम की बिना इलाज के मौत हो गई. उसी शाम, पिता अंबरीश की भी मृत्यु हो गई. वहीं, सबसे बड़ी बेटी वनीस्री का सोमवार को निधन हो गया और बीती रात अंबरीश की बेटी लावण्या की भी बिना इलाज के मौत हो गई. अब अस्पताल में भर्ती दो की हालत गंभीर बताई गई है.
इसे भी पढ़ें : काेराेना : शव मांगने पर परिजन पर सीएमओ ने बरसाए थप्पड़
बोवी महासभा ने तालुक मजिस्ट्रेट से अपील की है कि बाकी सदस्याें की जान बचाएं.