ETV Bharat / bharat

बुलंदशहर की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से चार की मौत, फैक्ट्री मालिक फरार - बुलंदशहर की न्यूज हिंदी में

बुलंदशहर में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई. हादसे की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है. मौके पर पुलिस और दमकल पहुंच गई है. फैक्ट्री मालिक फरार है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 3:24 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 6:37 PM IST

बुलंदशहरः कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में एक मकान में शुक्रवार दोपहर 12 बजे ब्लास्ट होने से 4 लोगों की मौत हो गई. धमाके की आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. धमाके की वजह से मकान के खिड़की और दरवाजे भी टूट गए. अभी तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. मौके पर पुलिस और दमकल कर्मी पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं. पुलिस के मुताबिक जिस जगह विस्फोट हुआ वह केमिकल फैक्ट्री थी. ब्लास्ट के बाद इसका मालिक केमिकल डीलर राजकुमार फरार है. पुलिस ने राजकुमार के भाई प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटनास्थल पर मिले ओमेज़ोन के रैपर पर लिखे जीएसटी नंबर से फैक्ट्री मालिक की पहचान की है. राजकुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम जगह-जगह छापे मार रही है. डीएम ने ब्लास्ट की जांच के लिए एसआईटी की टीम का गठन किया है. यह टीम जांच कर डीएम को रिपोर्ट सौपेगी.

प्रशासनिक अधिकारियों ने दी यह जानकारी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सिंह ने बताया कि मकान किराए पर लेकर फैक्ट्री में केमिकल बनाया जा रहा था. यह मकान खेत के बीचों-बीच बना हुआ है. यह मकान आबादी से दूर था. उन्होंने बताया कि अभी धमाके का कारण साफ नहीं हो पाया है. धमाके के बाद पूरे एरिया में बस धुआं ही नजर आ रहा है. धमाके की तेज आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी.

मौके पर पहुंची पुलिस को किसी का शव सही अवस्था में नहीं मिला. किसी का हाथ उड़ गया तो किसी का पैर. पुलिस के मुताबिक अभी तक चार शवों को बरामद किया गया है. अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं. अभी प्राथमिकता यह है कि मलबे को जल्दी से जल्दी हटवाया जाए. इसके बाद घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः मां की हत्या कर सनकी युवक बोला, सपने में आए भगवान ने कहा था हत्या करने को

बुलंदशहरः कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में एक मकान में शुक्रवार दोपहर 12 बजे ब्लास्ट होने से 4 लोगों की मौत हो गई. धमाके की आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. धमाके की वजह से मकान के खिड़की और दरवाजे भी टूट गए. अभी तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. मौके पर पुलिस और दमकल कर्मी पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं. पुलिस के मुताबिक जिस जगह विस्फोट हुआ वह केमिकल फैक्ट्री थी. ब्लास्ट के बाद इसका मालिक केमिकल डीलर राजकुमार फरार है. पुलिस ने राजकुमार के भाई प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटनास्थल पर मिले ओमेज़ोन के रैपर पर लिखे जीएसटी नंबर से फैक्ट्री मालिक की पहचान की है. राजकुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम जगह-जगह छापे मार रही है. डीएम ने ब्लास्ट की जांच के लिए एसआईटी की टीम का गठन किया है. यह टीम जांच कर डीएम को रिपोर्ट सौपेगी.

प्रशासनिक अधिकारियों ने दी यह जानकारी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सिंह ने बताया कि मकान किराए पर लेकर फैक्ट्री में केमिकल बनाया जा रहा था. यह मकान खेत के बीचों-बीच बना हुआ है. यह मकान आबादी से दूर था. उन्होंने बताया कि अभी धमाके का कारण साफ नहीं हो पाया है. धमाके के बाद पूरे एरिया में बस धुआं ही नजर आ रहा है. धमाके की तेज आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी.

मौके पर पहुंची पुलिस को किसी का शव सही अवस्था में नहीं मिला. किसी का हाथ उड़ गया तो किसी का पैर. पुलिस के मुताबिक अभी तक चार शवों को बरामद किया गया है. अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं. अभी प्राथमिकता यह है कि मलबे को जल्दी से जल्दी हटवाया जाए. इसके बाद घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः मां की हत्या कर सनकी युवक बोला, सपने में आए भगवान ने कहा था हत्या करने को

Last Updated : Mar 31, 2023, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.