ETV Bharat / bharat

सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा - cylinder Explosion in Delhi

दिल्ली में बुधवार को शाहदरा (Shahdara) के फर्श बाजार इलाके में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार सदस्याें से मौत हो गई.

दिल्ली
दिल्ली
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 8:41 PM IST

नई दिल्ली : शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में बुधवार को एक घर में सिलेंडर फटने से 45 वर्षीय महिला और उसके दो बेटों और एक बेटी की दम घुटने से मौत हो गई. दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मंगलवार मध्यरात्रि को सिलेंडर में धमाके की सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. अधिकारियों के मुताबिक विस्फोट के कारण घर की छत का एक हिस्सा ढह गया. उन्होंने बताया कि घर के सामने के हिस्से में गैस स्टोव मरम्मत की दुकान थी.

दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग (Director of Fire Services Atul Garg) ने बताया कि एलपीजी गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण एक घर में आग लग गई जिसके धुएं में दम घुटने से चार लोगों की मौत हुई जबकि अन्य व्यक्ति झुलस गया और उसे हेडगेवर अस्पताल भेजा गया.

पुलिस ने बताया कि घटना में मुन्नी देवी और उनके बेटे नरेश (23), ओमप्रकाश (22) और बेटी सुमन (18) की मौत हो गई जबकि लाल चंद (29) आग में 30 फीसदी जल गया है. शाहदरा के पुलिस उपायुक्त आर एस सुंदरम (Shahdara Deputy Commissioner of Police RS Sundaram) ने कहा कि पुलिस की मदद से घर के दरवाजे और खिड़कियों को तोड़कर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने पांचों सदस्यों को बाहर निकाला. सभी को एम्बुलेंस के जरिए डॉ हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित किया.

उन्होंने कहा कि अपराध जांच दल को भी मौका मुआयना के लिए भेजा गया. साथ ही कहा कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने का संदेह है.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली में कोविड के कारण 2029 बच्चों ने माता-पिता दोनों या किसी एक को खो दिया : सर्वेक्षण

पुलिस के मुताबिक, गैस स्टोव मरम्मत की दुकान के मालिक और उसकी भांजी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में बुधवार को एक घर में सिलेंडर फटने से 45 वर्षीय महिला और उसके दो बेटों और एक बेटी की दम घुटने से मौत हो गई. दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मंगलवार मध्यरात्रि को सिलेंडर में धमाके की सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. अधिकारियों के मुताबिक विस्फोट के कारण घर की छत का एक हिस्सा ढह गया. उन्होंने बताया कि घर के सामने के हिस्से में गैस स्टोव मरम्मत की दुकान थी.

दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग (Director of Fire Services Atul Garg) ने बताया कि एलपीजी गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण एक घर में आग लग गई जिसके धुएं में दम घुटने से चार लोगों की मौत हुई जबकि अन्य व्यक्ति झुलस गया और उसे हेडगेवर अस्पताल भेजा गया.

पुलिस ने बताया कि घटना में मुन्नी देवी और उनके बेटे नरेश (23), ओमप्रकाश (22) और बेटी सुमन (18) की मौत हो गई जबकि लाल चंद (29) आग में 30 फीसदी जल गया है. शाहदरा के पुलिस उपायुक्त आर एस सुंदरम (Shahdara Deputy Commissioner of Police RS Sundaram) ने कहा कि पुलिस की मदद से घर के दरवाजे और खिड़कियों को तोड़कर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने पांचों सदस्यों को बाहर निकाला. सभी को एम्बुलेंस के जरिए डॉ हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित किया.

उन्होंने कहा कि अपराध जांच दल को भी मौका मुआयना के लिए भेजा गया. साथ ही कहा कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने का संदेह है.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली में कोविड के कारण 2029 बच्चों ने माता-पिता दोनों या किसी एक को खो दिया : सर्वेक्षण

पुलिस के मुताबिक, गैस स्टोव मरम्मत की दुकान के मालिक और उसकी भांजी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.