ETV Bharat / bharat

Four Killed In Tamil Nadu : तमिलनाडु में व्यक्ति ने पत्नी समेत कई लोगों पर पेट्रोल छिड़क आग लगाई, चार की मौत - पत्नी समेत कई लोगों पर पेट्रोल छिड़क आग लगाई

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के सेलनकुप्पम में एक व्यक्ति ने पत्नी सहित अन्य लोगों पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Four Killed In Tamil Nadu
तमिलनाडु में चार की मौत
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 7:25 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 7:31 PM IST

कुड्डालोर (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के सेलनकुप्पम इलाके में वैवाहिक विवाद में बुधवार को एक व्यक्ति ने रिश्तेदार के घर में मौजूद पत्नी समेत अन्य लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इस आगजनी में व्यक्ति, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य झुलस गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. निरीक्षक आर. बालासुब्रमण्यम ने संवाददाताओं को बताया कि पीड़ितों की पहचान सथगुरु, तमिलरसी (48), उसकी आठ महीने की बच्ची और पड़ोस में रहने वाली दो साल की बच्ची के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार धनलक्ष्मी अपने पति सथगुरु के साथ लगातार झगड़े के बाद एक साल पहले कुड्डालोर में अपनी बहन तमिलरसी के यहां आ गई थी. सथगुरु बुधवार को तमिलरसी के घर में एक पेट्रोल की कैन लेकर पहुंचा और उसने वहां मौजूद सभी व्यक्तियों पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल दिया. उसने खुद पर भी पेट्रोल छिड़क लिया. इसके बाद सथगुरु ने आग लगा दी. पुलिस ने कहा कि तमिलरसी, उसका बच्चा, सथगुरु और एक अन्य बच्चे की जलने से मौत हो गई, जबकि धनलक्ष्मी और एक स्थानीय निवासी प्रकाश को 50 प्रतिशत जलने के साथ कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने घायलों के भी बयान दर्ज किए हैं.

कुड्डालोर पुलिस ने कहा है कि इस संबंध में जांच के दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.मृतक महिला का नाम तमिलरसी है.आगजनी का कारण उसकी बहन के परिवार में अनबन बताई जा रही है. इस मामले में कुड्डालोर ओल्ड टाउन पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (बी) के तहत गैर इरादतन हत्या और भारतीय दंड संहिता की धारा 174 के तहत आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें - तमिलनाडु : मकान में पटाखे में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत

कुड्डालोर (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के सेलनकुप्पम इलाके में वैवाहिक विवाद में बुधवार को एक व्यक्ति ने रिश्तेदार के घर में मौजूद पत्नी समेत अन्य लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इस आगजनी में व्यक्ति, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य झुलस गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. निरीक्षक आर. बालासुब्रमण्यम ने संवाददाताओं को बताया कि पीड़ितों की पहचान सथगुरु, तमिलरसी (48), उसकी आठ महीने की बच्ची और पड़ोस में रहने वाली दो साल की बच्ची के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार धनलक्ष्मी अपने पति सथगुरु के साथ लगातार झगड़े के बाद एक साल पहले कुड्डालोर में अपनी बहन तमिलरसी के यहां आ गई थी. सथगुरु बुधवार को तमिलरसी के घर में एक पेट्रोल की कैन लेकर पहुंचा और उसने वहां मौजूद सभी व्यक्तियों पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल दिया. उसने खुद पर भी पेट्रोल छिड़क लिया. इसके बाद सथगुरु ने आग लगा दी. पुलिस ने कहा कि तमिलरसी, उसका बच्चा, सथगुरु और एक अन्य बच्चे की जलने से मौत हो गई, जबकि धनलक्ष्मी और एक स्थानीय निवासी प्रकाश को 50 प्रतिशत जलने के साथ कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने घायलों के भी बयान दर्ज किए हैं.

कुड्डालोर पुलिस ने कहा है कि इस संबंध में जांच के दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.मृतक महिला का नाम तमिलरसी है.आगजनी का कारण उसकी बहन के परिवार में अनबन बताई जा रही है. इस मामले में कुड्डालोर ओल्ड टाउन पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (बी) के तहत गैर इरादतन हत्या और भारतीय दंड संहिता की धारा 174 के तहत आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें - तमिलनाडु : मकान में पटाखे में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत

Last Updated : Feb 8, 2023, 7:31 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.