खेड़ा: गुजरात में नडियाद से अहमदाबाद जा रही एक मालगाड़ी महेमदावाद खेड़ा रोड रेलवे स्टेशनन के पास पटरी से उतर गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब 41 कोच की ट्रेन फर्शी पत्थरों से भरे रेलवे ट्रैक पर जा रही थी. इसके चलते ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना की सूचना पर अधिकारी समेत तकनीकी स्टाफ मौके पर पहुंचे और ट्रेन को पटरी से हटाने के लिए ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. हालांकि इस घटना से रेल यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा.
स्थानीय लोगों की माने तो यहां इस लाइन पर काम चल रहा था और कर्मचारियों ने यह भी बताया कि लाइन अच्छी हालत में नहीं है और इसकी मरम्मत की तत्काल आवश्यकता है. इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस घटना के बाद अधिकारियों की गंभीर लापरवाही सामने आई है. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए रेलवे सिस्टम के लिए पूरे मामले की विस्तृत जांच कराना जरूरी हो गया है.
जी.एस. बारिया, एसडीपीओ, वडोदरा ने बताया कि घटना शाम करीब कल शाम 18:35 बजे की है, जब 41 डिब्बों की एक ट्रेन फर्शी पत्थरों से भरी रेलवे ट्रैक पर जा रही थी. किसी तकनीकी कारण से साइड लाइनिंग के दौरान दो कोचों के पहिए निकल गए. इसके बाद उसके पीछे के डिब्बे भी पटरी से उतर गए. रेल सेवा को कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही कोई अन्य हताहत हुआ. यहां रेलवे का तकनीकी स्टाफ काम कर रहा है. ट्रेन सेवा अभी भी जारी है, अगर लूप लाइन है भी तो उसे कुछ ही समय में दुरुस्त कर लिया जाएगा.
ध्यान देने वाली बात यह है कि मालगाड़ी अप-डाउन वाली लाइन पर गिर जाती तो बड़ा हादसा और जनहानि हो सकती थी. जैसे ही सूचना मिली कि ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, तो लोगों की मदद जुटाई गई. साथ ही रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी स्थल पर पहुंचे और ट्रेन को ट्रैक पर ले जाने की कार्रवाई शुरू की.