यवतमाल: महाराष्ट्र के यवतमाल शहर में पानी आपूर्ति की पुरानी भूमिगत पाइपलाइन फट गई. पाइपलाइन में पानी का दबाव (pressure) इतना था कि डामरीकृत सड़क तोड़कर पानी की तेज फुहार बाहर निकलने लगी. पाइपलाइन फटने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे कोई विस्फोट या भूकंप हो. इस दौरान वहां से दोपहिया वाहन (स्कूटी) पर जा रही एक युवती घायल हो गयी.
-
#WATCH | Road cracked open after an underground pipeline burst in Yavatmal, Maharashtra earlier today. The incident was captured on CCTV. A woman riding on scooty was injured. pic.twitter.com/8tl86xgFhc
— ANI (@ANI) March 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Road cracked open after an underground pipeline burst in Yavatmal, Maharashtra earlier today. The incident was captured on CCTV. A woman riding on scooty was injured. pic.twitter.com/8tl86xgFhc
— ANI (@ANI) March 4, 2023#WATCH | Road cracked open after an underground pipeline burst in Yavatmal, Maharashtra earlier today. The incident was captured on CCTV. A woman riding on scooty was injured. pic.twitter.com/8tl86xgFhc
— ANI (@ANI) March 4, 2023
स्कूटी पर जा रही युवती घायल: जानकारी मिली है कि जिस मार्ग पर यह हादसा हुआ है, उस मार्ग पर स्कूल और कॉलेज हैं. मंत्री संजय राठौड़ का जनसंपर्क कार्यालय भी पास में ही स्थित है. वैसे तो इस मार्ग पर हमेशा भारी ट्रैफिक रहता है लेकिन गनीमत रही कि पाइपलाइन फटने के समय सड़क पर भीड़ नहीं थी, इसलिए बड़ा हादसा टाल गया.
साल 1972 में बिछाई गई थी पाइपलाइन: इस हैरान कर देने वाली घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल होते ही लोगों ने महाराष्ट्र लाइफ अथॉरिटी के कुप्रबंधन को लेकर रोष जताया है. बताया जा रहा है कि यह पाइप लाइन साल 1972 में बिछाई गई थी, जो काफी जर्जर थी. इसलिए पानी के दबाव के कारण फट गई.
ये भी पढ़ें- Two detained for assaulting MNS leader: मनसे नेता पर हमले के आरोप में मुंबई पुलिस ने दो को हिरासत में लिया
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो फोन पर बात कर रहा था तभी उसने देखा कि अचानक सड़क टूटी और पानी की फव्वारा निकलने लगा. बाद में पता चला कि यहां से भूमिगत पानी की पाइपलाइन है, जो जर्जर होने की वजह से फट गई है. वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग डरे सहमें नजर आए. मार्ग पर यातायात भी बाधित हो गया.