ETV Bharat / bharat

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन की संस्थापक गीरा साराभाई का निधन

साराभाई परिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्य गिरा साराभाई का निधन हो गया है. गिरा साराभाई विक्रम साराभाई की बहन और एनआईडी की संस्थापक थी.

गीरा साराभाई
गीरा साराभाई
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 8:06 PM IST

अहमदाबाद : साराभाई परिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्य गिरा साराभाई का गुरुवार को निधन हो गया है. गिरा सराभाई की तबीयत कुछ समय से तबीयत खराब चल रही थी.

गौरतलब है कि वह कपड़ा व्यापारी अंबालाल साराभाई की बेटी और देश के महान वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की बहन थी.

गीरा साराभाई, जिन्हें इंस्टीट्यूशन बिल्डर के रूप में जाना जाता है, उन्होने अपने भाई गौतम साराभाई के साथ मिल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन और केलिको म्यूज़ियम ऑफ़ टेक्सटाइल्स की भी स्थापना की थी. जहां उन्होंने दुनियाभर के कुछ टेक्सटाइल के सैंपल रखे हैं.

पढ़ें : सुरेखा सीकरी के निधन पर शोक में डूबा में बॉलीवुड, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

1923 में अंबालाल और सरला देवी साराभाई के आठ बच्चों में सबसे छोटी बेटी गिराजी थे. जो अमेरिका में अमेरिकन आर्किटेक्ट फेंक लाइन राइट में प्रशिक्षित थे. वे गौतम साराभाई के सपनों को साकार करने के लिए भारत लौटे थे, और साबरमती नदी के तट पर 1960 में NID (National Institute of Design) का निर्माण किया.

अहमदाबाद : साराभाई परिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्य गिरा साराभाई का गुरुवार को निधन हो गया है. गिरा सराभाई की तबीयत कुछ समय से तबीयत खराब चल रही थी.

गौरतलब है कि वह कपड़ा व्यापारी अंबालाल साराभाई की बेटी और देश के महान वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की बहन थी.

गीरा साराभाई, जिन्हें इंस्टीट्यूशन बिल्डर के रूप में जाना जाता है, उन्होने अपने भाई गौतम साराभाई के साथ मिल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन और केलिको म्यूज़ियम ऑफ़ टेक्सटाइल्स की भी स्थापना की थी. जहां उन्होंने दुनियाभर के कुछ टेक्सटाइल के सैंपल रखे हैं.

पढ़ें : सुरेखा सीकरी के निधन पर शोक में डूबा में बॉलीवुड, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

1923 में अंबालाल और सरला देवी साराभाई के आठ बच्चों में सबसे छोटी बेटी गिराजी थे. जो अमेरिका में अमेरिकन आर्किटेक्ट फेंक लाइन राइट में प्रशिक्षित थे. वे गौतम साराभाई के सपनों को साकार करने के लिए भारत लौटे थे, और साबरमती नदी के तट पर 1960 में NID (National Institute of Design) का निर्माण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.