ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद में कूड़े के ढेर पर मिल रहे मानव अंग, अखिर कौन है हत्यारा? - Gujarat crime case

गुजरात के अहमदाबाद में मानव शरीर के टुकड़े (human body part) कूड़े के ढेरों पर फेंके जा रहे हैं. ऐसे दो मामले सामने आने के बाद पुलिस के लिए भी ये पहेली बनता जा रहा है कि ऐसा कौन कर रहा है. पुलिस फोरेंसिक टीम की भी मदद ले रही है कि बरामद अंग एक ही व्यक्ति के हैं या अलग-अलग.

found human body part one after another in Ahmedabad city
अहमदाबाद पुलिस
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 10:19 PM IST

अहमदाबाद : शहर में एक के बाद एक मानव अवशेष मिलने से पुलिस की नींद उड़ गई है. आखिर कौन है यह हत्यारा? यह सवाल शहर भर की पुलिस को परेशान कर रहा है. हत्या के बाद शवों को टुकड़ों में काटकर कूड़े के ढेर में फेंका जा रहा है. एलिसब्रिज पुलिस और अब शहर भर की पुलिस हत्यारे को खोजने के लिए हाथ-पांव मार रही है.
बरामद टुकड़ों से पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है कि शव किसका है और हत्या करने के पीछे हत्यारे का मकसद क्या है.

दो दिन पहले शहर के वासना क्षेत्र (Vasana area) के सोरईनगर में एक व्यक्ति का केवल धड़ मिला था. उसका सिर गायब था. हाथ और पैर भी नहीं थे. वासना पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मृतक व आरोपित की तलाश कर रही है. वहीं, एलिसब्रिज इलाके में कलगी चौराहे के पास शुक्रवार सुबह एक मानव शरीर के दो पैर मिले. एलिसब्रिज के साथ वासना पुलिस भी जांच करने पहुंची. क्योंकि एक के बाद एक मानव अंग मिल रहे हैं.

डीएनए टेस्ट का सहारा ले रही पुलिस : वासना और एलिसब्रिज इलाकों में मिले मानव अवशेषों की फोरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है. यानी मानव शरीर के दोनों टुकड़ों का डीएनए टेस्ट किया जाएगा. इससे ये पता चल सकेगा कि दो जगहों से बरामद मानव अवशेष एक ही व्यक्ति के हैं या अलग-अलग. यह पता लगाने के लिए कि मृत व्यक्ति कौन है पुलिस शहर और आसपास के क्षेत्रों से लापता पुरुषों और उनके परिवारों को खोजने के लिए कार्रवाई कर रही है. कुल मिलाकर हत्यारा पुलिस को चुनौती देता नजर आ रहा है. अब देखना बाकी है कि पुलिस जांच में क्या सामने आता है.

पढ़ें- नासिक में डॉक्टर के निजी गोदाम से मानव अंगों से भरा कंटेनर मिला: मुंबई पुलिस

अहमदाबाद : शहर में एक के बाद एक मानव अवशेष मिलने से पुलिस की नींद उड़ गई है. आखिर कौन है यह हत्यारा? यह सवाल शहर भर की पुलिस को परेशान कर रहा है. हत्या के बाद शवों को टुकड़ों में काटकर कूड़े के ढेर में फेंका जा रहा है. एलिसब्रिज पुलिस और अब शहर भर की पुलिस हत्यारे को खोजने के लिए हाथ-पांव मार रही है.
बरामद टुकड़ों से पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है कि शव किसका है और हत्या करने के पीछे हत्यारे का मकसद क्या है.

दो दिन पहले शहर के वासना क्षेत्र (Vasana area) के सोरईनगर में एक व्यक्ति का केवल धड़ मिला था. उसका सिर गायब था. हाथ और पैर भी नहीं थे. वासना पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मृतक व आरोपित की तलाश कर रही है. वहीं, एलिसब्रिज इलाके में कलगी चौराहे के पास शुक्रवार सुबह एक मानव शरीर के दो पैर मिले. एलिसब्रिज के साथ वासना पुलिस भी जांच करने पहुंची. क्योंकि एक के बाद एक मानव अंग मिल रहे हैं.

डीएनए टेस्ट का सहारा ले रही पुलिस : वासना और एलिसब्रिज इलाकों में मिले मानव अवशेषों की फोरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है. यानी मानव शरीर के दोनों टुकड़ों का डीएनए टेस्ट किया जाएगा. इससे ये पता चल सकेगा कि दो जगहों से बरामद मानव अवशेष एक ही व्यक्ति के हैं या अलग-अलग. यह पता लगाने के लिए कि मृत व्यक्ति कौन है पुलिस शहर और आसपास के क्षेत्रों से लापता पुरुषों और उनके परिवारों को खोजने के लिए कार्रवाई कर रही है. कुल मिलाकर हत्यारा पुलिस को चुनौती देता नजर आ रहा है. अब देखना बाकी है कि पुलिस जांच में क्या सामने आता है.

पढ़ें- नासिक में डॉक्टर के निजी गोदाम से मानव अंगों से भरा कंटेनर मिला: मुंबई पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.