ETV Bharat / bharat

'नीतीश कुमार के साथ जो बैठते हैं, वो बिहार के बाहर करते है रंगीन जल का सेवन'- RCP सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) ने शराब को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी की दुहाई देने वाले सीएम के करीबी नेता जब बिहार से बाहर जाते हैं तो वहां रंगीन पानी का सेवन करते हैं और यहां शराबबंदी से बिहार को नुकसान हो रहा है.

RCP Singh Etv Bharat
RCP Singh Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 6:02 PM IST

नालंदा: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh on CM Nitish Kumar) ने कहा है कि शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) से बिहार को काफी नुकसान हो रहा है. सरकार की गलत शराब नीति के कारण इसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के समानांतर बिहार में जो व्यवस्था लागू हुई है उससे ब्लैक मनी जेनरेट हो रही है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठकर शराबबंदी की दुहाई देने वाले सीएम के करीबी नेता जब बिहार से बाहर जाते हैं तो वहां रंगीन पानी का सेवन करते हैं.

ये भी पढ़ेंः 'जब हम IAS थे.. तब नीतीश टिकट के लिए भटक रहे थे', CM पर जमकर बरसे RCP सिंह

शराबबंदी से बिहार को नुकसान हो रहा है : आरसीपी सिंह ने कहा है कि बिहार की सरकार ने शराबबंदी को लेकर जिस तरह की व्यवस्था की है, उससे बिहार को काफी नुकसान हो रहा है. सरकार ने शराबबंदी को लागू किया और उसके लिए जो कानून बनाया है उसके जो दुष्परिणाम सामने आए हैं वह सभी को स्पष्ट तौर पर दिख रहा है. नीतीश कुमार को शराबबंदी भले ही पटना के कार्यालय में नजर आ जाए लेकिन पूरे बिहार में बिजली के पोल पर लिख दिया गया है कि मद्यपान निषेध है. उन्होंने कहा कि बिहार में जितने भी बिजली के पोल हैं लगता है वहीं सब शराबी हैं.

"बिहार में सात साल से शराबबंदी कानून लागू है. जिसके कारण प्रत्येक साल 15 से 20 हजार करोड़ का राजस्व का नुकसान हो रहा है. अगर यह शराबबंदी ठीक ढंग से लागू हो गई होती तब तो बात समझ में आती लेकिन इसके समानांतर एक व्यवस्था खड़ी हो गई है. जिसके माध्यम से ब्लैक मनी जेनरेट हो रहा है और जो गलत पैसा है वह गलत लोगों के हाथ में जा रहा है. जिनके पास पहले साइकिल नहीं थी वे आज फॉर्चूनर पर चलते हैं"- आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

'बिहार के कोर्ट त्राहिमाम कर रहे हैं' : आरसीपी ने कहा कि कोर्ट ने भी कह दिया है कि बिहार में शराबबंदी के कारण बड़ी संख्या में लोग दूसरे नशे की चीजों को इस्तेमाल कर रहे हैं. शराब के मामलों से बिहार के कोर्ट त्राहिमाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी की लाख दुहाई दे लें लेकिन उनके साथ बैठने वाले उनके ही करीबी नेता नेता जब बिहार के बाहर जाते हैं तो रंगीन जल का सेवन करते हैं.

पीके के दावे पर बोले आरसीपी: इस दौरान आरसीपी ने प्रशांत किशोर के 8वीं बार पलटी मारने वाले सवाल पर कहा कि दोनों एक दूसरे को जानते हैं उनके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता है. बीजेपी में जाने की बढ़ रही अटकलों पर उन्होंने कहा कि मैं सभी जगह घूम घूमकर अपने लोगों से मिल रहा हूं, जो उनका निर्णय होगा वो हमारे लिए मान्य होगा और मैं अपने लोगों के साथ इस मिलकर इस पर निर्णय लूंगा. साथ ही शराब बंदी वाले सवाल पर कहा कि यहां शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. इससे राजस्व को भी नुकसान हो रहा है साथ ही युवाओं नशे की लत भी बढ़ गई है.

नालंदा: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh on CM Nitish Kumar) ने कहा है कि शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) से बिहार को काफी नुकसान हो रहा है. सरकार की गलत शराब नीति के कारण इसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के समानांतर बिहार में जो व्यवस्था लागू हुई है उससे ब्लैक मनी जेनरेट हो रही है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठकर शराबबंदी की दुहाई देने वाले सीएम के करीबी नेता जब बिहार से बाहर जाते हैं तो वहां रंगीन पानी का सेवन करते हैं.

ये भी पढ़ेंः 'जब हम IAS थे.. तब नीतीश टिकट के लिए भटक रहे थे', CM पर जमकर बरसे RCP सिंह

शराबबंदी से बिहार को नुकसान हो रहा है : आरसीपी सिंह ने कहा है कि बिहार की सरकार ने शराबबंदी को लेकर जिस तरह की व्यवस्था की है, उससे बिहार को काफी नुकसान हो रहा है. सरकार ने शराबबंदी को लागू किया और उसके लिए जो कानून बनाया है उसके जो दुष्परिणाम सामने आए हैं वह सभी को स्पष्ट तौर पर दिख रहा है. नीतीश कुमार को शराबबंदी भले ही पटना के कार्यालय में नजर आ जाए लेकिन पूरे बिहार में बिजली के पोल पर लिख दिया गया है कि मद्यपान निषेध है. उन्होंने कहा कि बिहार में जितने भी बिजली के पोल हैं लगता है वहीं सब शराबी हैं.

"बिहार में सात साल से शराबबंदी कानून लागू है. जिसके कारण प्रत्येक साल 15 से 20 हजार करोड़ का राजस्व का नुकसान हो रहा है. अगर यह शराबबंदी ठीक ढंग से लागू हो गई होती तब तो बात समझ में आती लेकिन इसके समानांतर एक व्यवस्था खड़ी हो गई है. जिसके माध्यम से ब्लैक मनी जेनरेट हो रहा है और जो गलत पैसा है वह गलत लोगों के हाथ में जा रहा है. जिनके पास पहले साइकिल नहीं थी वे आज फॉर्चूनर पर चलते हैं"- आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

'बिहार के कोर्ट त्राहिमाम कर रहे हैं' : आरसीपी ने कहा कि कोर्ट ने भी कह दिया है कि बिहार में शराबबंदी के कारण बड़ी संख्या में लोग दूसरे नशे की चीजों को इस्तेमाल कर रहे हैं. शराब के मामलों से बिहार के कोर्ट त्राहिमाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी की लाख दुहाई दे लें लेकिन उनके साथ बैठने वाले उनके ही करीबी नेता नेता जब बिहार के बाहर जाते हैं तो रंगीन जल का सेवन करते हैं.

पीके के दावे पर बोले आरसीपी: इस दौरान आरसीपी ने प्रशांत किशोर के 8वीं बार पलटी मारने वाले सवाल पर कहा कि दोनों एक दूसरे को जानते हैं उनके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता है. बीजेपी में जाने की बढ़ रही अटकलों पर उन्होंने कहा कि मैं सभी जगह घूम घूमकर अपने लोगों से मिल रहा हूं, जो उनका निर्णय होगा वो हमारे लिए मान्य होगा और मैं अपने लोगों के साथ इस मिलकर इस पर निर्णय लूंगा. साथ ही शराब बंदी वाले सवाल पर कहा कि यहां शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. इससे राजस्व को भी नुकसान हो रहा है साथ ही युवाओं नशे की लत भी बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.