ETV Bharat / bharat

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड पत्नी का इलाज कराने पहुंचे मुंबई

नेपाल में राजनीतिक संकट के बीच पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए मुंबई पहुंचे हैं. वह अपनी पत्नी सीता दहल और दो बेटियों के साथ भारत आए हैं. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई में न्यूरोजेन ब्रेन एंड स्पाइन इंस्टीट्यूट में सीता दहल का इलाज होगा.

पुष्प कमल दहल
पुष्प कमल दहल
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 5:52 PM IST

मुंबई : नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिद्वंद्वी धड़े के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' अपनी बीमार पत्नी के उपचार के लिए मुंबई आए हैं. प्रचंड, उनकी पत्नी सीता दहल और दो बेटियों ने सोमवार सुबह काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली होते हुए मुंबई के लिए उड़ान भरी थी.

बताया जा रहा है कि प्रचंड की पत्नी मस्तिष्क की एक दुर्लभ किस्म की बीमारी 'प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पल्सी' से जूझ रही हैं. इस बीमारी में पार्किंसन जैसे ही लक्षण होते हैं.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मुंबई में न्यूरोजेन ब्रेन एंड स्पाइन इंस्टीट्यूट में उनका इलाज होने की संभावना है. डॉ. आलोक शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम प्रचंड की पत्नी का उपचार करेगी.

इससे पहले प्रचंड की पत्नी को उपचार के लिए अमेरिका और सिंगापुर ले जाया गया था. स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के बाद पिछले सप्ताह उन्हें काठमांडू में मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

प्रचंड ऐसे समय में भारत की यात्रा पर आए हैं, जब नेपाल में राजनीतिक संकट गहरा गया है. चीन की तरफ झुकाव रखने वाले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड के साथ सत्ता को लेकर रस्साकशी के बीच 20 दिसंबर को संसद को भंग करने की सिफारिश कर दी थी.

पढ़ें- प्रचंड के साथ समझौते कर थक गया हूं : प्रधानमंत्री ओली

ओली की सिफारिश पर कदम उठाते हुए राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने उसी दिन संसद को भंग कर दिया और 30 अप्रैल और 10 मई को देश में आम चुनाव कराने की घोषणा कर दी.

प्रधानमंत्री ओली के संसद भंग के फैसले का प्रचंड के खेमे समेत कई दलों ने विरोध किया है. साथ ही इस फैसले को नेपाल के सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.

मुंबई : नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिद्वंद्वी धड़े के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' अपनी बीमार पत्नी के उपचार के लिए मुंबई आए हैं. प्रचंड, उनकी पत्नी सीता दहल और दो बेटियों ने सोमवार सुबह काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली होते हुए मुंबई के लिए उड़ान भरी थी.

बताया जा रहा है कि प्रचंड की पत्नी मस्तिष्क की एक दुर्लभ किस्म की बीमारी 'प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पल्सी' से जूझ रही हैं. इस बीमारी में पार्किंसन जैसे ही लक्षण होते हैं.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मुंबई में न्यूरोजेन ब्रेन एंड स्पाइन इंस्टीट्यूट में उनका इलाज होने की संभावना है. डॉ. आलोक शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम प्रचंड की पत्नी का उपचार करेगी.

इससे पहले प्रचंड की पत्नी को उपचार के लिए अमेरिका और सिंगापुर ले जाया गया था. स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के बाद पिछले सप्ताह उन्हें काठमांडू में मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

प्रचंड ऐसे समय में भारत की यात्रा पर आए हैं, जब नेपाल में राजनीतिक संकट गहरा गया है. चीन की तरफ झुकाव रखने वाले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड के साथ सत्ता को लेकर रस्साकशी के बीच 20 दिसंबर को संसद को भंग करने की सिफारिश कर दी थी.

पढ़ें- प्रचंड के साथ समझौते कर थक गया हूं : प्रधानमंत्री ओली

ओली की सिफारिश पर कदम उठाते हुए राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने उसी दिन संसद को भंग कर दिया और 30 अप्रैल और 10 मई को देश में आम चुनाव कराने की घोषणा कर दी.

प्रधानमंत्री ओली के संसद भंग के फैसले का प्रचंड के खेमे समेत कई दलों ने विरोध किया है. साथ ही इस फैसले को नेपाल के सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.

Last Updated : Jan 4, 2021, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.