गाजीपुरः जिला जेल में बंद गाजीपुर के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसकी सूचना मिलते ही आनन-फानन में जेल प्रशासन ने उनका प्राथमिक उपचार किया और जिला प्रशासन के माध्यम से गाजीपुर मेडिकल कॉलेज से संपर्क साधा. पूर्व सांसद की तबीयत खराब होने के सूचना पाने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया और तीन चिकित्सकों की टीम ने सांसद अफजाल अंसारी का इलाज शुरू किया, बताया जा रहा है कि फिलहाल अफजाल अंसारी की तबीयत स्थिर है.
महर्षि विश्वामित्र स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज गाजीपुर के प्रिंसिपल डॉक्टर आनंद मिश्रा ने बताया कि पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की तबीयत खराब हुई थी. उनको पहले से ही हाई ब्लड प्रेशर और शुगर की समस्या है. इसकी दवाएं भी चल रही हैं. कल सूचना मिली थी कि अफजाल अंसारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. तीन सदस्यीय डॉक्टरों के पैनल ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की तबीयत फिलहाल अब ठीक है. वह स्वस्थ हैं. डॉक्टरों की टीम उनका चेकअप कर रही है.
डॉ. आनंद मिश्रा ने बताया कि उनके स्वास्थ के लिए जो भी जरूरी कदम होगा वह उठाएंगे. डॉक्टर आनंद मिश्रा ने बताया कि अत्याधिक गर्मी, उमस और ज्यादा सोचने की वजह से हाई ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों को दिक्कत आती है. उनकी दवाएं चल रहीं हैं. खानपान में परहेज बताया गया है.
बता दें कि अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में 4 साल की सजा सुनाई गई है. लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत 2 साल से ज्यादा सजायाफ्ता होने पर लोकसभा सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है. इसके बाद अफजाल अंसारी गाजीपुर की जिला जेल में अपनी सजा काट रहे हैं और उनकी विचारण याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित है. इस पर अगली सुनवाई चार चुलाई को होगी.