बेंगलुरु : कर्नाटक (Karnataka) के हनागल (Hanagal) से भाजपा विधायक (BJP MLA) सीएम उदासी (C. M. Udasi) का मंगलवार को बेंगलुरु (Bengaluru) के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. 85 वर्षीय पूर्व मंत्री को उम्र संबंधी परेशानियां थीं. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.
जानकारी के मुताबिक, वह रक्त विकार से पीड़ित थे और काफी दिनों पहले उन्हें शहर के मजूमदार शॉ अस्पताल (Majumdar Shaw Hospital) में भर्ती कराया गया था. उनके भर्ती होने के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Cm B.S.Yeddyurappa) और गृह मंत्री (Home Minister) बसवराज बोम्मई (Basavaraja Bommai) उनसे अस्पताल में मिले थे. मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पढ़ेंः पहलवान सागर हत्या मामले में सभी चश्मदीदों को पुलिस सुरक्षा
मुख्यमंत्री येदियुरप्पा, गृह मंत्री बसवराज बोम्मई व अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने सीएम उदासी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
बता दें कि वह हनागल निर्वाचन क्षेत्र से छह बार विधायक चुने गए थे. वे दो बार राज्य मंत्री के रूप में चुने गए थे. उन्होंने जनता परिवार में शामिल होकर राजनीति की दुनिया में कदम रखा था और बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे.