ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली काेराेना संक्रमित - रमेश जारकीहोली काेराेना

कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली काेराेना संक्रमित पाए गए हैं. यह जानकारी बेलगावी में प्रदेश के मंत्री भैरती बसवराज ने एक बयान में दिया. उन्हाेंने कहा कि पता चला है कि वे काेराेना से संक्रमित हाे चुके हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ramesh
ramesh
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 7:26 PM IST

बेलगावी : कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली काेराेना संक्रमित पाए गए हैं. यह जानकारी बेलगावी में प्रदेश के मंत्री भैरती बसवराज ने एक बयान में दी. उन्हाेंने कहा कि रमेश जारकीहाेली काेराेना से संक्रमित हाे चुके हैं.

लाेक सभा उपचुनाव के लिए आज मंत्री भैरती बसवराज बेलगावी पहुंचे. बता दें कि स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने मंत्री रमेश जारकीहोली काे जांच के संबंध में पेश हाेने के लिए नाेटिस जारी किया है, लेकिन जैसा कि उनके काेराेना संक्रमित हाेने की खबरें आ रही हैं, इससे उनके एसआईटी से समक्ष पेश हाेने की संभावना कम है.

उनके वकील शामसुंदर ने कहा कि रमेश काेराेना संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि तीन अप्रैल काे दूसरी बार मंत्री रमेश जारकीहोली काे एसआईटी के समक्ष पेश हाेने के लिए कहा गया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणाें की वजह से ऐसा नहीं हाे पाया. इस संबंध मंत्री के वकील ने एसआईटी अधिकारियाें से मुलाकात कर बताया कि स्वस्थ्य कारणाें से वे नहीं आ सके और दाे-तीन दिन के अंदर उनके समक्ष पेश हाेंगे, जिस पर एसआईटी अधिकारियाें ने मंजूरी देते हुए कहा वे दूसरी नाेटिस जारी करेंगे.

बता दें कि मंत्री रमेश जारकीहोली मार्च में एक महिला के साथ सीडी वायरल हाेने के बाद विवादाें में घिर गए, जिसमें एक सामाजिक कार्यकर्ता ने आराेप लगाया कि मंत्री ने उस महिला काे शारीरिक संबंध बनाने पर सरकारी नाैकरी देने के वादा किया था.

पढ़ेंः बच्चे की मृत्यु के बाद फोटो लेकर फिल्म देखने पहुंचे माता-पिता

बेलगावी : कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली काेराेना संक्रमित पाए गए हैं. यह जानकारी बेलगावी में प्रदेश के मंत्री भैरती बसवराज ने एक बयान में दी. उन्हाेंने कहा कि रमेश जारकीहाेली काेराेना से संक्रमित हाे चुके हैं.

लाेक सभा उपचुनाव के लिए आज मंत्री भैरती बसवराज बेलगावी पहुंचे. बता दें कि स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने मंत्री रमेश जारकीहोली काे जांच के संबंध में पेश हाेने के लिए नाेटिस जारी किया है, लेकिन जैसा कि उनके काेराेना संक्रमित हाेने की खबरें आ रही हैं, इससे उनके एसआईटी से समक्ष पेश हाेने की संभावना कम है.

उनके वकील शामसुंदर ने कहा कि रमेश काेराेना संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि तीन अप्रैल काे दूसरी बार मंत्री रमेश जारकीहोली काे एसआईटी के समक्ष पेश हाेने के लिए कहा गया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणाें की वजह से ऐसा नहीं हाे पाया. इस संबंध मंत्री के वकील ने एसआईटी अधिकारियाें से मुलाकात कर बताया कि स्वस्थ्य कारणाें से वे नहीं आ सके और दाे-तीन दिन के अंदर उनके समक्ष पेश हाेंगे, जिस पर एसआईटी अधिकारियाें ने मंजूरी देते हुए कहा वे दूसरी नाेटिस जारी करेंगे.

बता दें कि मंत्री रमेश जारकीहोली मार्च में एक महिला के साथ सीडी वायरल हाेने के बाद विवादाें में घिर गए, जिसमें एक सामाजिक कार्यकर्ता ने आराेप लगाया कि मंत्री ने उस महिला काे शारीरिक संबंध बनाने पर सरकारी नाैकरी देने के वादा किया था.

पढ़ेंः बच्चे की मृत्यु के बाद फोटो लेकर फिल्म देखने पहुंचे माता-पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.