चेन्नई : पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी संतोष बाबू (जो चेन्नई में अपने काम के लिए जाने जाते हैं) मंगलवार को कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (MNM) में शामिल हुए. एमएनएम के संस्थापक और प्रमुख कमल हासन ने पार्टी में उनका स्वागत किया.
संतोष बाबू अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए एमएनएम में शामिल हुए हैं.
बता दें कि एमएनएम ने विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.