ETV Bharat / bharat

Khimi Ram Joins Congress: कांग्रेस में शामिल हुए हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खीमी राम

हिमाचल बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खीमी राम शर्मा (Khimi Ram sharma) कांग्रेस में शामिल हो गए (Khimi Ram Joined Congress) हैं. मंगलवार को दिल्ली में हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में खीमीराम ने कांग्रेस का हाथ (Khimi Ram Joins Congress) थामा. पढ़ें पूरी खबर...

Khimi Ram Joins Congress
Khimi Ram Joins Congress
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 2:49 PM IST

दिल्ली: हिमाचल बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खीमी राम शर्मा (Khimi Ram sharma) कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal Pradesh in-charge Rajeev Shukla) की मौजूदगी में खीमीराम ने कांग्रेस का हाथ (Khimi Ram Joins Congress) थामा. इस दौरान हिमाचल कांग्रेस के नेता सुधीर शर्मा समेत अन्य नेता भी शामिल थे. बीते कई दिनों से खीमी राम के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी.

कौन हैं खीमी राम शर्मा: एक स्कूल टीचर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले खीमी राम शर्मा (Kullu BJP leader joins congress) ने पहला चुनाव कुल्लू जिला परिषद अध्यक्ष का लड़ा था और जीत हासिल की थी. खीमी राम शर्मा कुल्लू जिले की बंजार विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक रहे हैं. उन्होंने बीजेपी की टिकट पर साल 2003 और 2007 में विधानसभा पहुंचे थे. साल 2007 में उन्हें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. इसके अलावा वो हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और हिमाचल सरकार के वन मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.

कांग्रेस में शामिल हुए हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खीमी राम.
कांग्रेस में शामिल हुए हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खीमी राम.

क्यों थामा कांग्रेस का 'हाथ': दरअसल साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में खीमी राम शर्मा (Kullu BJP leader Khimi Ram) को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद साल 2017 में हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने खीमी राम शर्मा का टिकट काट दिया था. इसके बाद से ही वो पार्टी में हाशिये पर चल रहे थे. इस साल के आखिर में हिमाचल में विधानसभा चुनाव है, जिसे लेकर वो फिर से सक्रिय हो गए हैं. खीमी राम ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि वो हर हाल में कुल्लू जिले की बंजार विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. जिसके बाद से ही उनके कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलें लगाई जा रही थीं.

कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद खीमी राम शर्मा ने कहा कि हम तीन पुश्तों तक बीजेपी में रहे हैं, मैं किसी गुस्से में कांग्रेस ज्वाइन नहीं कर रहा हूं, बल्कि मैंने सोच समझकर ये कदम उठाया है. अब प्रदेश में कांग्रेस को आगे ले जाना है. आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी. इसके अलावा खीमी राम शर्मा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे. आज मैं उस पार्टी में शामिल हो रहा हूं जिसने देश को आजाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. देश आज जिस मुकाम पर पहुंचा है वो कांग्रेस पार्टी की बदौलत है.

हिमाचल के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि खीमी राम का कांग्रेस में शामिल होना बताता है कि हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है. हिमाचल की जनता कुशासन, भ्रष्टाचार, महंगाई, विकास ना होने से त्रस्त हैं. सरकारी कर्मचारियों से लेकर बागवान तक हर कोई परेशान है. कांग्रेस की सरकार बनी तो ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे, इसके अलावा कॉन्ट्रेक्ट कर्मियों को भी पक्का किया जाएगा.

दिल्ली: हिमाचल बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खीमी राम शर्मा (Khimi Ram sharma) कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal Pradesh in-charge Rajeev Shukla) की मौजूदगी में खीमीराम ने कांग्रेस का हाथ (Khimi Ram Joins Congress) थामा. इस दौरान हिमाचल कांग्रेस के नेता सुधीर शर्मा समेत अन्य नेता भी शामिल थे. बीते कई दिनों से खीमी राम के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी.

कौन हैं खीमी राम शर्मा: एक स्कूल टीचर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले खीमी राम शर्मा (Kullu BJP leader joins congress) ने पहला चुनाव कुल्लू जिला परिषद अध्यक्ष का लड़ा था और जीत हासिल की थी. खीमी राम शर्मा कुल्लू जिले की बंजार विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक रहे हैं. उन्होंने बीजेपी की टिकट पर साल 2003 और 2007 में विधानसभा पहुंचे थे. साल 2007 में उन्हें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. इसके अलावा वो हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और हिमाचल सरकार के वन मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.

कांग्रेस में शामिल हुए हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खीमी राम.
कांग्रेस में शामिल हुए हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खीमी राम.

क्यों थामा कांग्रेस का 'हाथ': दरअसल साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में खीमी राम शर्मा (Kullu BJP leader Khimi Ram) को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद साल 2017 में हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने खीमी राम शर्मा का टिकट काट दिया था. इसके बाद से ही वो पार्टी में हाशिये पर चल रहे थे. इस साल के आखिर में हिमाचल में विधानसभा चुनाव है, जिसे लेकर वो फिर से सक्रिय हो गए हैं. खीमी राम ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि वो हर हाल में कुल्लू जिले की बंजार विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. जिसके बाद से ही उनके कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलें लगाई जा रही थीं.

कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद खीमी राम शर्मा ने कहा कि हम तीन पुश्तों तक बीजेपी में रहे हैं, मैं किसी गुस्से में कांग्रेस ज्वाइन नहीं कर रहा हूं, बल्कि मैंने सोच समझकर ये कदम उठाया है. अब प्रदेश में कांग्रेस को आगे ले जाना है. आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी. इसके अलावा खीमी राम शर्मा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे. आज मैं उस पार्टी में शामिल हो रहा हूं जिसने देश को आजाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. देश आज जिस मुकाम पर पहुंचा है वो कांग्रेस पार्टी की बदौलत है.

हिमाचल के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि खीमी राम का कांग्रेस में शामिल होना बताता है कि हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है. हिमाचल की जनता कुशासन, भ्रष्टाचार, महंगाई, विकास ना होने से त्रस्त हैं. सरकारी कर्मचारियों से लेकर बागवान तक हर कोई परेशान है. कांग्रेस की सरकार बनी तो ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे, इसके अलावा कॉन्ट्रेक्ट कर्मियों को भी पक्का किया जाएगा.

Last Updated : Jul 12, 2022, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.