ETV Bharat / bharat

गुजरात के पूर्व सीएम माधवसिंह सोलंकी का निधन, पीएम ने जताया दुख - पूर्व विदेशमंत्री माधव सिंह सोलंकी

गुजरात के चार बार के मुख्यमंत्री और पूर्व विदेशमंत्री माधव सिंह सोलंकी ने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वे पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी के पिता हैं.

Solanki passes away
माधव सिंह सोलंकी
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 10:13 AM IST

अहमदाबाद : पूर्व विदेश मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधवसिंह सोलंकी का शनिवार सुबह गांधीनगर में निधन हो गया. उनकी उम्र 93 वर्ष थी. कांग्रेस के नेताओं ने यह जानकारी दी. सोलंकी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री भी थे.

कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने ट्वीट किया,'माधवसिंह सोलंकी के निधन से शोकाकुल हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. उन्होंने अपने कामों से लोगों के दिलों में जगह बनाई.' चावड़ा सोलंकी के रिश्तेदार भी हैं.

सोलंकी ने जून 1991 से मार्च 1992 के बीच विदेश मंत्री का प्रभार संभाला था. सोलंकी का जन्म 30 जुलाई 1927 को हुआ था. उनका जन्म एक कोली परिवार में हुआ था.

Solanki passes away
माधव सिंह सोलंकी का निधन

उन्होंने राज्य में कांग्रेस की जीत के लिए क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिम (केएचएएम) जाति तथा समुदायों के गठबंधन का विचार रखा था.

वह गुजरात से दो बार राज्य सभा के सदस्य भी रहे. नरेन्द्र मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले सोलंकी सबसे लंबे समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे. सोलंकी के बेटे भरत सिंह सोलंकी भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री हैं.

सोलंकी के निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'माधव सिंह सोलंकी को समाज के प्रति उनकी समृद्ध सेवा के लिए याद किया जाएगा.'

Solanki passes away
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक

पढ़ें : कोरोना टीके पर पीएम मोदी की सोमवार को बैठक, राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उन्होंने उनके बेटे भारत सोलंकी से बात की और शोक प्रकट किया. प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि सोलंकी को राजनीति के अलावा पढ़ाई का काफी शौक था. प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि जब भी उनसे मिलने का मौका मिलता था या बातचीत होती थी तो हम किताबों को लेकर बात करते थे. वो हमेशा मुझे अपनी नई बुक के बारे में बताते थे, जो उन्होंने उस दौरान पढ़ी होती थी.

अहमदाबाद : पूर्व विदेश मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधवसिंह सोलंकी का शनिवार सुबह गांधीनगर में निधन हो गया. उनकी उम्र 93 वर्ष थी. कांग्रेस के नेताओं ने यह जानकारी दी. सोलंकी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री भी थे.

कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने ट्वीट किया,'माधवसिंह सोलंकी के निधन से शोकाकुल हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. उन्होंने अपने कामों से लोगों के दिलों में जगह बनाई.' चावड़ा सोलंकी के रिश्तेदार भी हैं.

सोलंकी ने जून 1991 से मार्च 1992 के बीच विदेश मंत्री का प्रभार संभाला था. सोलंकी का जन्म 30 जुलाई 1927 को हुआ था. उनका जन्म एक कोली परिवार में हुआ था.

Solanki passes away
माधव सिंह सोलंकी का निधन

उन्होंने राज्य में कांग्रेस की जीत के लिए क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिम (केएचएएम) जाति तथा समुदायों के गठबंधन का विचार रखा था.

वह गुजरात से दो बार राज्य सभा के सदस्य भी रहे. नरेन्द्र मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले सोलंकी सबसे लंबे समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे. सोलंकी के बेटे भरत सिंह सोलंकी भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री हैं.

सोलंकी के निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'माधव सिंह सोलंकी को समाज के प्रति उनकी समृद्ध सेवा के लिए याद किया जाएगा.'

Solanki passes away
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक

पढ़ें : कोरोना टीके पर पीएम मोदी की सोमवार को बैठक, राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उन्होंने उनके बेटे भारत सोलंकी से बात की और शोक प्रकट किया. प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि सोलंकी को राजनीति के अलावा पढ़ाई का काफी शौक था. प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि जब भी उनसे मिलने का मौका मिलता था या बातचीत होती थी तो हम किताबों को लेकर बात करते थे. वो हमेशा मुझे अपनी नई बुक के बारे में बताते थे, जो उन्होंने उस दौरान पढ़ी होती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.