शिवगंगा : तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए चुने गए कांग्रेस नेता पी चिदंबरम शुक्रवार को शिवगंगा पहुंचे. शिवगंगा के कराईकुडी में प्रेस से बातचीत करते हुए पूर्व वित्त मंत्री ने राजनीति में परिवारवाद के मुद्दे पर अपनी राय रखी. पी चिदंबरम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी में ही एक परिवार के लोगों को पद मिलता है. ऐसी राजनीति बीजेपी में भी होती है. अगर बदलाव करना है तो पूरी राजनीति को बदलना होगा. पार्टी में अगर एक ही परिवार का मुद्दा उठता है तो वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि 2024 से कांग्रेस को इस दिशा में बदलाव की प्रकिया शुरू करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की ओर से राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित होना तमिलनाडु की राजनीति पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का एक अवसर है. राज्यसभा चुनाव के नतीजे पर प्रतिक्रिया देते हुए पी चिदंबरम ने कहा कि ये रिजल्ट कांग्रेस पार्टी के लिए कोई झटका नहीं है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने मंदिर में सरकारी दखल के कारण तमिलनाडु में हो रहे विवाद पर भी अपनी राय रखी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि धार्मिक संस्थाओं को राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. साथ ही, सरकार को भी आध्यात्मिक मामलों में दखल नहीं देना चाहिए. मंदिर के पास कानूनी तौर से ट्रेजरी रखने का अधिकार है. प्रशासन मंदिर में हस्तक्षेप किए बिना खातों की जांच कर सकता है. नटराज मंदिर के मामले को भी ट्रस्ट और मंदिर प्रबंधन के साथ मिलकर सुलझाना चाहिए.
इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु की स्टालिन सरकार की तारीफ की. चिदंबरम ने कहा कि डीएमके सरकार ने एक साल में कोई गलत फैसला नहीं लिया है. मुख्यमंत्री हर फैसले को सहजता से करते हैं. केंद्र सरकार घरेलू प्रशासन में पूरी तरह विफल रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम पहले कम किए जाने चाहिए थे. केंद्र सरकार राज्यों को होने वाली आय पर टैक्स कम नहीं कर रही है. राज्यपाल को संविधान के अनुसार स्वतंत्र रूप से कार्य करना चाहिए. विधानसभा में पारित बिल को रोकना सही नहीं है.