बिलासपुर: देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए अलग थाने, अलग पुलिसबल, अलग योजनाएं संचालित हैं. सरकारें लाखों रुपए का फंड देती हैं, लेकिन हकीकत क्या है ये वक्त-वक्त पर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम और उज्ज्वला शेल्टर होम जैसे मामले सामने ला ही देते हैं.
उज्ज्वला गृह का संचालक वहां रहने वाली लड़कियों के आरोपों के बाद गिरफ्तार हो चुका है. संचालक महिलाओं के साथ कैसा सलूक करता था इसका खुलासा पुरानी स्टाफ ने किया.
'महिलाओं के साथ होती थी अश्लील हरकत'
शेल्टर होम में काम कर चुकी महिला ने बताया कि वो करीब 8 साल पहले वह यहां काम करने आई थी. इस दौरान उसने देखा कि शेल्टर होम में महिलाओं को बंधक बनाकर रखा जाता है. खासतौर पर दिमागी तौर पर कमजोर महिलाओं के साथ संचालक जितेंद्र मौर्य अश्लील हरकतें करता था.
'न ढंग से खाना मिलता, न दवाई'
पुरानी स्टाफ ने बताया जब उसने ज्वॉइन किया तो ठंड बहुत थी. यहां रहने वाली महिलाएं बीमार पड़ने लगीं तो उसने संचालक से कहा कि महिलाओं को बाहर धूप में निकलने दिया जाए, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ. यहां पीड़िताओं को न तो ढंग से खाना मिलता था और न जरूरत पड़ने पर दवाई. उसने जब महिलाओं की मदद करने की कोशिश की तो संचालक ने मना किया.
'अश्लील तरीके से छूता था संचालक'
पुरानी स्टाफ बताती है, एक पीड़िता ने उसे परिवार का नंबर दिया. नंबर मिलने के बाद उसने पीड़ित की बात परिवार से कराने की कोशिश की. जब संचालक को इसकी जानकारी दी वह फौरन केंद्र आ गया और बात कराने से रोका.
यही नहीं, संचालक ने परिवार का नंबर देने वाली महिला को अश्लील बातें कहीं. उसने ऐसा करने से रोका लेकिन वह नहीं माना. पुरानी स्टाफ ने खुलासा किया कि संचालक कई बार केंद्र में शराब भी पीता था. महिलाओं को गलत तरीके से छूता था.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम जैसा मामला, युवतियों ने लगाए गंभीर आरोप
'डेढ़ महीने सब अपने सामने देखा'
पुरानी स्टाफ ने कहा कि डेढ़ महीने की नौकरी में उसने ये सब अपनी आंखों से देखा है. बाद में उस पर काम छोड़ने का दबाव बनाया गया. संचालक जैसा चाहता था, वो वैसा काम नहीं कर रही थी. जॉब छोड़ने के दौरान भी पुरानी स्टाफ अकेली रह गई. कोई उसकी मदद को आगे नहीं आया लिहाजा वो भी सच सामने लाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई.
(ईटीवी भारत वही बात आपके सामने ला रहा है, जो उज्ज्वला शेल्टर होम की पुरानी स्टाफ ने हमें बताई है. खबर पुरानी स्टाफ से मिली जानकारी के आधार पर है)