रायपुर: टूलकिट केस में रिट्वीट करने पर पूर्व सीएम रमन सिंह पर FIR दर्ज करने पर बीजेपी आक्रोशित है. कांग्रेस के खिलाफ रमन सिंह दलबल के साथ रायपुर के सिविल लाइन थाने गिरफ्तारी देने पहुंचे हैं. उनके साथ छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिश, वरिष्ठ बीजेपी नेता विष्णुदेव साय, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत मौजूद है. सभी नेता बोलने की आजादी का सम्मान करो के बोर्ड हाथों में लिए सिविल लाइन थाने के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं.
आवाज को दबाने का षड़यंत्र: रमन सिंह
सिविल लाइन के बाहर धरने पर बैठे पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि ये एक सोची-समझी साजिश है. ये प्रजातंत्र में आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. संबित पात्रा जितना राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में आक्रमण करते हैं उतनी ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी की बौखलाहट बढ़ रही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके इशारों पर काम करते हैं. दबाव बनाकर, आतंकित कर संबित पात्रा को बोलने से रोकने की कोशिश की जा रही है. रमन सिंह ने कहा कि हमने चुनौती दी है कि कांग्रेस को जितने FIR करने है करवा ले. बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता इस मुहिम में जुट गया है.
लाखों बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तारी के लिए तैयार: धरमलाल कौशिक
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में टूलकिट केस में पूर्व सीएम रमन सिंह पर FIR के मामले में पूरे प्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ता शाम को धरने पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से भारत की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उसके खिलाफ बीजेपी लगातार सड़क पर डटे रहेगी. कौशिक ने कहा कि लाखों बीजेपी कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देने के लिए तैयार है. उनके जेल कम पड़ जाएंगे. अगर आपके पास ताकत है तो बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करें. धरमलाल कौशिक ने कहा कि कोरोना के मामले में राज्य सरकार पूरी तरह फेल है. कोरोना टीका को लेकर प्रदेश में जाति, धर्म का खेल खेला जा रहा है. लोगों को टीका नहीं मिल रहा है. इसी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर FIR दर्ज करवाई है.
टूलकिट FIR मामले में सिविल लाइन थाने के बाहर धरने पर बैठे पूर्व CM रमन सिंह और कई नेता
4 सौ से ज्यादा बीजेपी नेता देंगे गिरफ्तारी: विष्णुदेव साय
बीजेपी नेता विष्णुदेव साय ने ETV भारत से कहा कि टूलकिट मामले में कांग्रेस का पर्दाफाश होने के बाद कांग्रेस बौखला गई है. इसी वजह से बीजेपी नेता संबित पात्रा, स्मृति ईरानी, रमन सिंह पर केस दर्ज किया गया है. जो काफी निंदनीय है. इसी के खिलाफ बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं. साय ने कहा कि दोपहर 3 बजे के बाद वरिष्ठ बीजेपी नेता और 4 सौ से ज्यादा कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देंगे.