ETV Bharat / bharat

Karnataka Election 2023: पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से दिया इस्तीफा - मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टारल ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. विपक्ष के नेता रहे शेट्टार ने कहा कि वह चुनाव जरूर लड़ेंगे.

Karnataka Election 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 6:40 AM IST

हुबली: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से टिकट नहीं मिलने पर रविवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की. शेट्टार (67) ने कहा कि वह पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा देंगे. कांग्रेस के राज्य की सत्ता में रहने के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे शेट्टार ने यह भी कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव निश्चित रूप से लड़ेंगे.

पार्टी में अपने योगदान और राज्य में प्रमुख पदों पर अपनी जिम्मेदारियों को याद करते हुए शेट्टार ने कहा, 'जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया उससे मैं परेशान हूं. मैंने सोचा कि मुझे उन्हें चुनौती देनी चाहिए. इसलिए मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मैं सिरसी जाऊंगा और विधानसभा से अपना इस्तीफा (विस अध्यक्ष को) सौंप दूंगा. आखिरकार मैं उस पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा जिसे मैंने राज्य में बनाया था.'

लिंगायत नेता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ सुनियोजित साजिश रची गई. इससे पहले शनिवार रात को ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्रियों प्रहलाद जोशी तथा धर्मेंद्र प्रधान ने शेट्टार से उनके आवास पर मुलाकात की थी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मुख्यमंत्री शेट्टार (67) से युवाओं के लिए रास्ता बनाने के वास्ते 10 मई को होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने को कहा है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Elections : टिकट न मिलने पर पूर्व डिप्टी सीएम सावदी ने भाजपा छोड़ी, थामा कांग्रेस का 'हाथ'

बोम्मई, जोशी और प्रधान के साथ बैठक से पहले शेट्टार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें अपने परिवार के किसी भी सदस्य को चुनाव लड़ाने की पेशकश की गई है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इसके लिए सहमत नहीं हैं.

(पीटीआई-भाषा)

हुबली: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से टिकट नहीं मिलने पर रविवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की. शेट्टार (67) ने कहा कि वह पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा देंगे. कांग्रेस के राज्य की सत्ता में रहने के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे शेट्टार ने यह भी कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव निश्चित रूप से लड़ेंगे.

पार्टी में अपने योगदान और राज्य में प्रमुख पदों पर अपनी जिम्मेदारियों को याद करते हुए शेट्टार ने कहा, 'जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया उससे मैं परेशान हूं. मैंने सोचा कि मुझे उन्हें चुनौती देनी चाहिए. इसलिए मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मैं सिरसी जाऊंगा और विधानसभा से अपना इस्तीफा (विस अध्यक्ष को) सौंप दूंगा. आखिरकार मैं उस पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा जिसे मैंने राज्य में बनाया था.'

लिंगायत नेता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ सुनियोजित साजिश रची गई. इससे पहले शनिवार रात को ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्रियों प्रहलाद जोशी तथा धर्मेंद्र प्रधान ने शेट्टार से उनके आवास पर मुलाकात की थी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मुख्यमंत्री शेट्टार (67) से युवाओं के लिए रास्ता बनाने के वास्ते 10 मई को होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने को कहा है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Elections : टिकट न मिलने पर पूर्व डिप्टी सीएम सावदी ने भाजपा छोड़ी, थामा कांग्रेस का 'हाथ'

बोम्मई, जोशी और प्रधान के साथ बैठक से पहले शेट्टार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें अपने परिवार के किसी भी सदस्य को चुनाव लड़ाने की पेशकश की गई है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इसके लिए सहमत नहीं हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.