कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती हैं. भट्टाचार्य का सीटी स्कैन सुबह 7.19 बजे किया गया. एसटी-स्कैन रिपोर्ट के बाद, डॉक्टरों ने उन्हें इनवेसिव वेंटिलेशन से हटाने का फैसला किया.
सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) से संबंधित समस्या के कारण शनिवार से उनको वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कम्युनिस्ट पार्टी के 70 वर्षीय नेता का आज सुबह 7.19 बजे थोरैक्स का सीटी स्कैन कराया गया.
उन्हें पिछले शनिवार को बुखार आया था और तब वह ठीक हो गए थे. डॉक्टरों ने बताया कि वह द्विपक्षीय निमोनिया से पीड़ित हैं. हालांकि, डबल एंटीबायोटिक्स की मदद से फिलहाल स्थिति को संभाल लिया गया है. उनका ब्लड शुगर लेवल सामान्य है. ऑक्सीजन लेवल को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. भट्टाचार्य की जांच के लिए रविवार को डॉक्टरों की एक और टीम गठित की गई थी. डॉक्टरों ने बताया कि बुद्धदेव भट्टाचार्य की हृदय स्थिति फिलहाल ठीक है.
पूर्व मुख्यमंत्री भट्टाचार्य को श्वसन तंत्र में संक्रमण और कब्ज की शिकायत के बाद शनिवार दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी बीमारी की खबर से राजनीतिक हलकों और उनके शुभचिंतकों में चिंता फैल गई. सुवेन्दु अधिकारी से लेकर नौसाद सिद्दीकी, सुकांत मजूमदार और आशुतोष चटर्जी समेत सभी राजनीतिक नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. पांच दशकों से अधिक लंबे राजनीतिक करियर में भट्टाचार्य ने 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के सातवें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया.
ये भी पढ़ें- |
डॉक्टरों की टीम: सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चिकित्सा टीम में डॉ. कौशिक चक्रवर्ती (चिकित्सा), डॉ. सौतिक पांडा (क्रिटिकल केयर), डॉ. सुस्मिता देबनाथ (क्रिटिकल केयर), डॉ. सरोज मंडल (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी), डॉ. अंकन बंद्योपाध्याय ( आंतरिक चिकित्सा और पल्मोनोलॉजी), डॉ. ध्रुबा भट्टाचार्य (आंतरिक चिकित्सा और गंभीर देखभाल), डॉ. असीस पात्रा (एनेस्थिसियोलॉजी), डॉ. दीप नारायण मुखर्जी (संक्रामक रोग विशेषज्ञ), डॉ. सेमंती चक्रवर्ती (एंडोक्रिनोलॉजी), डॉ. सोमनाथ मैती (सामान्य चिकित्सा) और डॉ. सप्तर्षि बसु (चिकित्सक और चिकित्सा अधीक्षक, वुडलैंड्स) भट्टाचार्य की प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.