ETV Bharat / bharat

राम के नाम पर धन उगाही का अधिकार बीजेपी को किसने दिया : दिग्विजय सिंह

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 10:20 PM IST

मध्य प्रदेश में राम मंदिर के लिए चंदे पर सियासत तेज हो गई है. उज्जैन के नागदा पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण को लेकर चंदा लिए जाने पर ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने

उज्जैन : राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे धन संग्रह को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को क्या शासकीय न्यास ने अधिकृत किया है. बीजेपी या उसके किसी भी नेता को शासकीय न्यास ने अधिकृत नहीं किया है, तो वे कैसे चंदा वसूली कर सकते हैं.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह लोग बिना किसी रसीद और पर्ची के चंदा ले रहे हैं, इसलिए उन्होंने सीधा प्रधानमंत्री को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि यह लोग डंडा, फरसी और भाला लेकर चंदा उगा रहे हैं.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ये कहा

दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम लोग राम भक्त हैं, हम राम को राजनीति में नहीं बेचते. राम हमारे आदर्श हैं. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सिंह चंदे में एक लाख रुपए दिए, जबकि उन्होंने एक लाख 11 हजार 111 रुपए दिए हैं.

पढ़ें- मध्य प्रदेश में नाम बदलने की सियासत में साध्वी प्रज्ञा की एंट्री, उमा भारती का किया समर्थन

दिग्विजय सिंह ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

नागदा में दिग्विजय सिंह विधायक दिलीप सिंह गुर्जर के घर पहुंचे. जहां अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने को लेकर कहा कि एक आदमी के कहने पर बाबा साहेब की मूर्ति लगाने के आदेश पर स्टे लगा दिया गया. दिग्विजय सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 25 फरवरी तक बाबा साहेब की मूर्ति नहीं लगी, तो 25 के बाद वे नागदा आकर भूख हड़ताल करेंगे.

उज्जैन : राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे धन संग्रह को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को क्या शासकीय न्यास ने अधिकृत किया है. बीजेपी या उसके किसी भी नेता को शासकीय न्यास ने अधिकृत नहीं किया है, तो वे कैसे चंदा वसूली कर सकते हैं.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह लोग बिना किसी रसीद और पर्ची के चंदा ले रहे हैं, इसलिए उन्होंने सीधा प्रधानमंत्री को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि यह लोग डंडा, फरसी और भाला लेकर चंदा उगा रहे हैं.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ये कहा

दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम लोग राम भक्त हैं, हम राम को राजनीति में नहीं बेचते. राम हमारे आदर्श हैं. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सिंह चंदे में एक लाख रुपए दिए, जबकि उन्होंने एक लाख 11 हजार 111 रुपए दिए हैं.

पढ़ें- मध्य प्रदेश में नाम बदलने की सियासत में साध्वी प्रज्ञा की एंट्री, उमा भारती का किया समर्थन

दिग्विजय सिंह ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

नागदा में दिग्विजय सिंह विधायक दिलीप सिंह गुर्जर के घर पहुंचे. जहां अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने को लेकर कहा कि एक आदमी के कहने पर बाबा साहेब की मूर्ति लगाने के आदेश पर स्टे लगा दिया गया. दिग्विजय सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 25 फरवरी तक बाबा साहेब की मूर्ति नहीं लगी, तो 25 के बाद वे नागदा आकर भूख हड़ताल करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.