ETV Bharat / bharat

Bihar BJP के मंच पर चिराग के नेता ने रक्षा मंत्री राजनाथ को कहा 'पिछलग्गू'.. जमकर हुआ हंगामा, देखें VIDEO - बाबू वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव कार्यक्रम

2024 में लोकसभा और 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां कुछ ज्यादा ही जोश में नजर आ रही हैं. जगह-जगह सभाएं हो रही हैं और एक दूसरे के खिलाफ पार्टियों द्वारा अर्मयादित शब्दों का इस्तोमाल हो रहा है. इसी बीच वैशाली के पातेपुर में बीजेपी के एक कार्यक्रम में एलजेपीआर नेता और पूर्व बीजेपी विधायक अच्युतानंद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ अपशब्द कह दिए. जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ हालांकि बाद में लोगों के बीच बचाव से मामला किसी तरह शांत किया गया.

अच्युतानंद सिंह, पूर्व विधायक बीजेपी
अच्युतानंद सिंह, पूर्व विधायक बीजेपी
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Apr 24, 2023, 9:20 AM IST

चिराग के नेता का बीजेपी के मंच से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर विवादित बयान

वैशालीः बिहार के वैशाली में बीजेपी द्वारा आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह के विजय उत्सव कार्यक्रम के दौरान हंगामा मच गया. दरअसल एलजेपी चिराग गुट के नेता और बीजेपी के पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह ने राजनाथ सिंह के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर दिया. उस समय मंच पर पातेपुर के भाजपा विधायक लखेन्द्र रौशन भी मौजूद थे. पूर्व भाजपा विधायक अच्युतानंद जो अब एलजेपीआर में हैं, उन्होंने देश के रक्षा मंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को लेकर बहुत कुछ बोल दिया. उन्होंने राजनाथ को 'पिछलगवा' तो कहा ही साथ ही एक पालतू पशु की प्रजाति का नाम लेते हुए कहा कि पार्टी में उनकी उतनी भी पूछ नहीं है. एलजेपीआर नेता अच्युतानंद की बातें सुनते ही वहां मौजूद भाजपा के लोगों ने विरोध जताते हुए उनसे माइक छीन लिया और इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए.

ये भी पढ़ेंः Vaishali News: परिषद महुआ का 1 सौ 14 करोड़ का बजट पास.. बीच बैठक में जमकर हुआ हंगामा

क्या बोले पूर्व बीजेपी विधायकः दरअसल विजयोत्सव समारोह के दौरान लोग भाजपा के पूर्व विधायक अच्युतानंद की बातें बड़े आराम से सुन रहे थे और पातेपुर के भाजपा विधायक लखेंद्र कुमार रौशन भी मंच पर उनकी बातें सुनते हुए पानी पी रहे थे तभी अच्युतानंद कह रहे थे- "देश में जब तलवार की धार पर शासन का निर्धारण हो रहा था, उस समय भगवान राम शबरी के जूठे बेर खाकर जन-जन को जोड़ रहे थे लोकतंत्र में क्षत्रप बनना है, राजा बनना है तो वोट ही ताकत है. जिसको वोट आएगा, वही भारत का प्रधानमंत्री बनेगा, बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा. इस समय तक सब ठीक रहा. लेकिन आगे अच्युतानंद ने कहा- "पिछलगवा बनने के लिए... राजनाथ सिंह को तो... भी बीजेपी में @#$% भी नहीं पूछ रहा है". इतना सुनते ही वहां जुटी भीड़ 'क्या बोल रहे हैं' कहती हुई मंच पर आ गई और ऐसा हंगामा शुरू हो गया कि संबोधन बंद कराना पड़ा.

"भगवान राम शबरी के जूठे बेर खाकर जन-जन को जोड़ रहे थे. लोकतंत्र में छात्रप बनना है राजा बनना है तो वोट की ताकत है जिसको वोट आएगा वही भारत के प्रधानमंत्री बनेगा, वही बिहार पर शासन करेगा. पिछलगवा बनने के लिए राजनाथ सिंह को तो #$%#$ भी बीजेपी में नहीं पूछ रहा है" - अच्युतानंद सिंह, पूर्व विधायक बीजेपी

विधायक लखेन्द्र रौशन ने सुनाई खरी खोटीः वहीं, भाजपा विधायक लखेन्द्र रौशन ने भी पूर्व विधायक को खड़ी कोटि सुनाते हुए पहले तो मानसिक रूप से कमजोर कह दिया और फिर कहा कि अगर भाजपा का आशीर्वाद नहीं मिलता तो वह विधायक नहीं बनते और उन्हें @#$% भी नहीं पूछता. बता दें कि पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह का विवादित बयान से पुराना नाता रहा है. भारतीय जनता पार्टी में भी रहकर उन्होंने कई बार ऐसा बयान दिया था जिससे खलबली मच गई थी.

"हम लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया था कि बाबू वीर कुंवर सिंह के जयंती पर कार्यक्रम करेंगे. चारों तरफ भारतीय जनता पार्टी का कमल खिल रहा है भाजपा के नेतृत्व में राजनाथ सिंह जी के आदेशानुसार जयंती मनाई जा रही है. जो भी लोग यहां आकर राजनाथ सिंह और भाजपा का विरोध करेंगे वह दिमागी रूप से पीड़ित हो गया है, उसका दिमाग डिस्टर्ब हो गया है वह मानसिक संतुलन खो चुका है"- लखेन्द्र कुमार रौशन, बीजेपी विधायक, पातेपुर

चिराग के नेता का बीजेपी के मंच से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर विवादित बयान

वैशालीः बिहार के वैशाली में बीजेपी द्वारा आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह के विजय उत्सव कार्यक्रम के दौरान हंगामा मच गया. दरअसल एलजेपी चिराग गुट के नेता और बीजेपी के पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह ने राजनाथ सिंह के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर दिया. उस समय मंच पर पातेपुर के भाजपा विधायक लखेन्द्र रौशन भी मौजूद थे. पूर्व भाजपा विधायक अच्युतानंद जो अब एलजेपीआर में हैं, उन्होंने देश के रक्षा मंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को लेकर बहुत कुछ बोल दिया. उन्होंने राजनाथ को 'पिछलगवा' तो कहा ही साथ ही एक पालतू पशु की प्रजाति का नाम लेते हुए कहा कि पार्टी में उनकी उतनी भी पूछ नहीं है. एलजेपीआर नेता अच्युतानंद की बातें सुनते ही वहां मौजूद भाजपा के लोगों ने विरोध जताते हुए उनसे माइक छीन लिया और इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए.

ये भी पढ़ेंः Vaishali News: परिषद महुआ का 1 सौ 14 करोड़ का बजट पास.. बीच बैठक में जमकर हुआ हंगामा

क्या बोले पूर्व बीजेपी विधायकः दरअसल विजयोत्सव समारोह के दौरान लोग भाजपा के पूर्व विधायक अच्युतानंद की बातें बड़े आराम से सुन रहे थे और पातेपुर के भाजपा विधायक लखेंद्र कुमार रौशन भी मंच पर उनकी बातें सुनते हुए पानी पी रहे थे तभी अच्युतानंद कह रहे थे- "देश में जब तलवार की धार पर शासन का निर्धारण हो रहा था, उस समय भगवान राम शबरी के जूठे बेर खाकर जन-जन को जोड़ रहे थे लोकतंत्र में क्षत्रप बनना है, राजा बनना है तो वोट ही ताकत है. जिसको वोट आएगा, वही भारत का प्रधानमंत्री बनेगा, बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा. इस समय तक सब ठीक रहा. लेकिन आगे अच्युतानंद ने कहा- "पिछलगवा बनने के लिए... राजनाथ सिंह को तो... भी बीजेपी में @#$% भी नहीं पूछ रहा है". इतना सुनते ही वहां जुटी भीड़ 'क्या बोल रहे हैं' कहती हुई मंच पर आ गई और ऐसा हंगामा शुरू हो गया कि संबोधन बंद कराना पड़ा.

"भगवान राम शबरी के जूठे बेर खाकर जन-जन को जोड़ रहे थे. लोकतंत्र में छात्रप बनना है राजा बनना है तो वोट की ताकत है जिसको वोट आएगा वही भारत के प्रधानमंत्री बनेगा, वही बिहार पर शासन करेगा. पिछलगवा बनने के लिए राजनाथ सिंह को तो #$%#$ भी बीजेपी में नहीं पूछ रहा है" - अच्युतानंद सिंह, पूर्व विधायक बीजेपी

विधायक लखेन्द्र रौशन ने सुनाई खरी खोटीः वहीं, भाजपा विधायक लखेन्द्र रौशन ने भी पूर्व विधायक को खड़ी कोटि सुनाते हुए पहले तो मानसिक रूप से कमजोर कह दिया और फिर कहा कि अगर भाजपा का आशीर्वाद नहीं मिलता तो वह विधायक नहीं बनते और उन्हें @#$% भी नहीं पूछता. बता दें कि पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह का विवादित बयान से पुराना नाता रहा है. भारतीय जनता पार्टी में भी रहकर उन्होंने कई बार ऐसा बयान दिया था जिससे खलबली मच गई थी.

"हम लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया था कि बाबू वीर कुंवर सिंह के जयंती पर कार्यक्रम करेंगे. चारों तरफ भारतीय जनता पार्टी का कमल खिल रहा है भाजपा के नेतृत्व में राजनाथ सिंह जी के आदेशानुसार जयंती मनाई जा रही है. जो भी लोग यहां आकर राजनाथ सिंह और भाजपा का विरोध करेंगे वह दिमागी रूप से पीड़ित हो गया है, उसका दिमाग डिस्टर्ब हो गया है वह मानसिक संतुलन खो चुका है"- लखेन्द्र कुमार रौशन, बीजेपी विधायक, पातेपुर

Last Updated : Apr 24, 2023, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.