रुद्रप्रयाग: बॉलीवुड स्टार सारा अली खान का हेलीकॉप्टर प्रतिबंधित क्षेत्र में उतारना निजी हेली कंपनी की भारी पड़ गया. केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य ने हेली कंपनी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण (संशोधन) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. कंपनी से जवाब मांगा गया है. जवाब नहीं मिलने पर कंपनी के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक बीती 28 अक्टूबर को निजी कंपनी ने अपना हेलीकॉप्टर मदमहेश्वर घाटी के सेंचरी क्षेत्र में उतारा था. इसी हेलीकॉप्टर में अभिनेत्री सारा अली खान बैठी हुई थी. सारा अली खान की यह निजी यात्रा थी और उन्होंने यहां कुछ देर तक प्रकृति की खूबसूरती का आनंद भी लिया. इसके बाद आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग तक पहुंचाई.
पढ़ें- Sara Ali Khan: आध्यात्मिक यात्रा पर सारा अली खान, पंच केदार पहुंची 'चकाचक गर्ल'
स्थानीय लोगों ने बताया कि मदमहेश्वर क्षेत्र सेंचुरी एरिया है, जहां पर हेली सेवाओं की गतिविधियां प्रतिबंधित हैं. इसके बावजूद कोई भी व्यक्ति यहां हेलीकॉप्टर उतारकर वन्य जीव प्रभाग के नियमों का उल्लंघन कर रहा है और यहां की शांत वादियों को दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाही शुरू कर दी और जानकारी के बाद पता चला कि निजी हेली कंपनी के हेलीकॉप्टर ने अभिनेत्री सारी अली खान को मदमहेश्वर क्षेत्र में उतारा था.
पढ़ें- एक साथ महाकाल मंदिर पहुंची स्मृति ईरानी और सारा अली खान, क्या पॉलिटिक्स में किस्मत आजमाना चाहती हैं एक्ट्रेस?
केदारनाथ वन्य प्रभाग के डीएफओ अभिमन्यु ने बताया कि यह घटना बीती 28 अक्टूबर की है, जब अभिनेत्री सारा अली खान का थम्बी हेलीकॉप्टर मदमहेश्वर क्षेत्र में उतारा गया था. इसके बाद वन प्रभाग की ओर से त्वरित कार्रवाही की गई. उन्होंने बताया कि हेली कंपनी पर वन्यजीव संरक्षण (संशोधन) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. कंपनी से जवाब तलब किया गया है, उन्होंने बताया कि जवाब नहीं मिलने पर कंपनी पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.