ETV Bharat / bharat

विदेश सचिव श्रृंगला ने यूरोपीय संघ के अधिकारी के साथ फोन पर की वार्ता - नई दिल्ली

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को यूरोपीय संघ (ईयू) के वरिष्ठ अधिकारी स्टेफनो सानिनो के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है.

Foreign
Foreign
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 2:15 AM IST

नई दिल्ली : विदेश सचिव श्रृंगला ने यूरोपीय संघ के अधिकारी के साथ फोन पर वार्ता की है. चर्चा में दोनों पक्षों ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं किया जाए.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्रृंगला और ईयू की यूरोपीय विदेश कार्रवाई सेवा (ईईएएस) के महासचिव सानिनो ने अफगानिस्तान में विकास और प्राथमिकताओं के लिए दोनों पक्षों के समान दृष्टिकोण पर चर्चा की.

बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान को आतंकवाद के अड्डे के रूप में इस्तेमाल होने से रोकने और वहां महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बहाल रखने पर जोर दिया.

यह भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोलीं तस्लीमा नसरीन,'मुसलमानों का नेता मुसलमान ही हो, ये सोच पिछड़ेपन की निशानी'

बयान के मुताबिक विदेश सचिव श्रृंगला और महासचिव सानिनो ने म्यांमा के घटनाक्रम पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया. उन्होंने बेलारूस-पोलैंड सीमा पर मौजूदा स्थिति पर भी चर्चा की. बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष स्थिति को शांत करने और शीघ्र समाधान पर पहुंचने की आवश्यकता पर सहमत हुए.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : विदेश सचिव श्रृंगला ने यूरोपीय संघ के अधिकारी के साथ फोन पर वार्ता की है. चर्चा में दोनों पक्षों ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं किया जाए.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्रृंगला और ईयू की यूरोपीय विदेश कार्रवाई सेवा (ईईएएस) के महासचिव सानिनो ने अफगानिस्तान में विकास और प्राथमिकताओं के लिए दोनों पक्षों के समान दृष्टिकोण पर चर्चा की.

बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान को आतंकवाद के अड्डे के रूप में इस्तेमाल होने से रोकने और वहां महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बहाल रखने पर जोर दिया.

यह भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोलीं तस्लीमा नसरीन,'मुसलमानों का नेता मुसलमान ही हो, ये सोच पिछड़ेपन की निशानी'

बयान के मुताबिक विदेश सचिव श्रृंगला और महासचिव सानिनो ने म्यांमा के घटनाक्रम पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया. उन्होंने बेलारूस-पोलैंड सीमा पर मौजूदा स्थिति पर भी चर्चा की. बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष स्थिति को शांत करने और शीघ्र समाधान पर पहुंचने की आवश्यकता पर सहमत हुए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.