ETV Bharat / bharat

कोरोना का कहर : हरिद्वार कुंभ में विदेशी श्रद्धालुओं के आने पर संशय

इस बार कोरोना का साया कुंभ पर साफ दिखाई दे रहा है. सरकार की ओर से भी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. ऐसे में संशय बना हुआ है कि इस बार कुंभ में विदेशी श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र होंगे या नहीं? पढ़ें विस्तार से...

हरिद्वार कुंभ
हरिद्वार कुंभ
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 6:15 PM IST

हरिद्वार : भारत की धरती पर कुंभ चार स्थानों पर लगता है. यूं तो कुंभ में अखाड़े, साधु संत और नागा संन्यासी आकर्षण का केंद्र होते हैं, लेकिन इन्हीं के साथ साथ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी आकर्षण का केंद्र होते हैं, जो अनगिनत संख्या में कुंभ में खिंचे चले आते हैं. 12 साल बाद इस बार हरिद्वार में लगने वाले महाकुंभ के लिए शायद सात समंदर पार से विदेशी भक्त न पहुंचें.

दरअसल, कोरोना को लेकर सूबे की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार भी असमंजस में है कि अगर हालात यूं ही बने रहे तो कुंभ मेला किस तरह से करवाया जाएगा. यही वजह है कि अब वे संत भी परेशान हैं, जिनके लाखों फॉलोवर्स विदेशी हैं.

विदेशी लोग हरिद्वार में रहने वाले साधु-संतों से संपर्क कर रहे हैं कि आखिरकार वह कुंभ का हिस्सा कैसे बन सकते हैं? ऐसे में संत उन्हें यही जवाब दे रहे हैं कि अभी तो उन्हें भी नहीं मालूम कि हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेले की रूपरेखा क्या होगी?

विदेशी भक्तों के लिए परेशान संत
इलाहाबाद, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार के कुंभ मेले में सबसे अधिक अगर विदेशी श्रद्धालु किसी संत के डेरे में आते हैं तो उनमें से प्रमुख नाम हैं आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि महाराज, श्री श्री रवि शंकर जी महाराज और हरिद्वार स्थित कनखल पायलट आश्रम के प्रमुख पायलट बाबा सोहम बाबा. इसके साथ ही अनेकों ऐसे संत हैं, जिनकी पेशवाई और अखाड़ों में विदेशी श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में होती है. ऐसे में अब इन संतों से विदेशी भक्त लगातार संपर्क कर रहे हैं और यह आग्रह कर रहे हैं कि आखिरकार वह कैसे कुंभ का हिस्सा बन सकते हैं?

साधु-संतों के पास आ रहे विदेशी श्रद्धालुओं के फोन
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ऋषिकेश परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि कहते हैं कि जब-जब कुंभ लगता है, महीनों पहले से उनके यहां विदेशी भक्तों के रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाते हैं. अमेरिका, न्यूयॉर्क, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, ईरान और इजरायल जैसे देशों से हर बार हजारों की संख्या में भक्त कुंभ दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसीलिए इस बार भी हरिद्वार के कुंभ मेले से महीनों पहले से उनके पास फोन, ई-मेल और मैसेज आने शुरू हो गए हैं.

फिलहाल किसी भी विदेशी भक्त को कोई भी जवाब नहीं दिया जा रहा है. क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते सरकार तय करेगी कि कुंभ मेले की रूपरेखा क्या होगी? लेकिन इतना तय है कि सात समंदर पार बैठे लोग कुंभ मेले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वे भारत की संस्कृति, सभ्यता, गंगा मैय्या के दर्शन और भगवान की लीलाओं के बारे में जानने के इच्छुक रहते हैं.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ के सीएम ने मांगा राम मंदिर के चंदे का हिसाब, भाजपा बोली-आप कौन?

उधर कुंभ में अपने भव्य आश्रम सजावट और विदेशी मेहमानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले पायलट बाबा भी सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. उनके हजारों भक्त जो जापान और यूरोप के अलग-अलग देशों में रहते हैं, उनसे लगातार संपर्क कर रहे हैं कि कैसे वे महाकुंभ का हिस्सा बन सकते हैं?

सरकार की तैयारी पूरी
फिलहाल सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि पहला स्नान और उस वक्त के हालात तय करेंगे कि आखिरकार कुंभ का स्वरूप क्या होगा? हमने अपनी तरफ से पूरी तैयारियां कर ली हैं. इतना तय है कि अगर कुंभ मेला सरकार की तैयारियों के अनुरूप हुआ तो बेहद भव्य और आकर्षण का केंद्र बनेगा. हम भी चाहते हैं कि हरिद्वार मेला न केवल भारत, बल्कि सात समंदर पार से आने वाले लाखों भक्त भी देखें.

हरिद्वार : भारत की धरती पर कुंभ चार स्थानों पर लगता है. यूं तो कुंभ में अखाड़े, साधु संत और नागा संन्यासी आकर्षण का केंद्र होते हैं, लेकिन इन्हीं के साथ साथ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी आकर्षण का केंद्र होते हैं, जो अनगिनत संख्या में कुंभ में खिंचे चले आते हैं. 12 साल बाद इस बार हरिद्वार में लगने वाले महाकुंभ के लिए शायद सात समंदर पार से विदेशी भक्त न पहुंचें.

दरअसल, कोरोना को लेकर सूबे की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार भी असमंजस में है कि अगर हालात यूं ही बने रहे तो कुंभ मेला किस तरह से करवाया जाएगा. यही वजह है कि अब वे संत भी परेशान हैं, जिनके लाखों फॉलोवर्स विदेशी हैं.

विदेशी लोग हरिद्वार में रहने वाले साधु-संतों से संपर्क कर रहे हैं कि आखिरकार वह कुंभ का हिस्सा कैसे बन सकते हैं? ऐसे में संत उन्हें यही जवाब दे रहे हैं कि अभी तो उन्हें भी नहीं मालूम कि हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेले की रूपरेखा क्या होगी?

विदेशी भक्तों के लिए परेशान संत
इलाहाबाद, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार के कुंभ मेले में सबसे अधिक अगर विदेशी श्रद्धालु किसी संत के डेरे में आते हैं तो उनमें से प्रमुख नाम हैं आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि महाराज, श्री श्री रवि शंकर जी महाराज और हरिद्वार स्थित कनखल पायलट आश्रम के प्रमुख पायलट बाबा सोहम बाबा. इसके साथ ही अनेकों ऐसे संत हैं, जिनकी पेशवाई और अखाड़ों में विदेशी श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में होती है. ऐसे में अब इन संतों से विदेशी भक्त लगातार संपर्क कर रहे हैं और यह आग्रह कर रहे हैं कि आखिरकार वह कैसे कुंभ का हिस्सा बन सकते हैं?

साधु-संतों के पास आ रहे विदेशी श्रद्धालुओं के फोन
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ऋषिकेश परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि कहते हैं कि जब-जब कुंभ लगता है, महीनों पहले से उनके यहां विदेशी भक्तों के रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाते हैं. अमेरिका, न्यूयॉर्क, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, ईरान और इजरायल जैसे देशों से हर बार हजारों की संख्या में भक्त कुंभ दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसीलिए इस बार भी हरिद्वार के कुंभ मेले से महीनों पहले से उनके पास फोन, ई-मेल और मैसेज आने शुरू हो गए हैं.

फिलहाल किसी भी विदेशी भक्त को कोई भी जवाब नहीं दिया जा रहा है. क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते सरकार तय करेगी कि कुंभ मेले की रूपरेखा क्या होगी? लेकिन इतना तय है कि सात समंदर पार बैठे लोग कुंभ मेले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वे भारत की संस्कृति, सभ्यता, गंगा मैय्या के दर्शन और भगवान की लीलाओं के बारे में जानने के इच्छुक रहते हैं.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ के सीएम ने मांगा राम मंदिर के चंदे का हिसाब, भाजपा बोली-आप कौन?

उधर कुंभ में अपने भव्य आश्रम सजावट और विदेशी मेहमानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले पायलट बाबा भी सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. उनके हजारों भक्त जो जापान और यूरोप के अलग-अलग देशों में रहते हैं, उनसे लगातार संपर्क कर रहे हैं कि कैसे वे महाकुंभ का हिस्सा बन सकते हैं?

सरकार की तैयारी पूरी
फिलहाल सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि पहला स्नान और उस वक्त के हालात तय करेंगे कि आखिरकार कुंभ का स्वरूप क्या होगा? हमने अपनी तरफ से पूरी तैयारियां कर ली हैं. इतना तय है कि अगर कुंभ मेला सरकार की तैयारियों के अनुरूप हुआ तो बेहद भव्य और आकर्षण का केंद्र बनेगा. हम भी चाहते हैं कि हरिद्वार मेला न केवल भारत, बल्कि सात समंदर पार से आने वाले लाखों भक्त भी देखें.

Last Updated : Dec 8, 2020, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.