नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्रालय ने चीन के साथ सीमा गतिरोध पर बयान देते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि शेष क्षेत्रों में सैनिकों की वापसी सुनिश्चित करने के वास्ते चीन मौजूदा संवाद तंत्र के माध्यम से हमारे साथ काम करेगा. इसके साथ-साथ भारत ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में बलों के पीछे हटने पर विचार किये जाने से पहले शेष क्षेत्रों में सैनिकों की वापसी होनी चाहिए.
पढ़ें: पश्चिम बंगाल, तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी
वहीं, भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में बलों के पीछे हटने से ही शांति का माहौल बहाल हो सकता है और चीन के साथ द्विपक्षीय संबंध आगे बढ़ेंगे.