ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में पहली बार श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से बरसे फूल, बाबा के जयकारों से गूंजा धाम - केदारनाथ धाम

उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित केदारनाथ धाम में पहली बार हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर षुष्पवर्षा की गई. षुष्पवर्षा का मनोहर दृश्य देख श्रद्धालु रोमांचित हो उठे. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी धाम में उपस्थित रहे.

Kedarnath Dham
केदारनाथ धाम
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:53 AM IST

केदारनाथ में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से बरसे फूल

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): बाबा केदारनाथ का धाम उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित हैं. जहां पल-पल मौसम अपना मिजाज बदलता है. लेकिन पहली बार केदारनाथ धाम के कपाट खोलने समय हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर षुष्पवर्षा की गई. जिससे श्रद्धालु रोमांचित हो उठे और बाबा केदारनाथ के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा.

गौर हो कि आज केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान से साथ छह माह के लिए खोल दिए गए हैं.केदारनाथ धाम के कपाट आज 6 बजकर 20 मिनट पर विधि-विधान से दर्शनार्थ खुल गये हैं. रावल भीमाशंकर लिंग तथा पुजारी शिवलिंग एवं धर्माचार्यों द्वारा पूजा अर्चना संपन्न की.कपाट खुलते समय सेना के बैंड तथा भजन कीर्तन एवं जय श्री केदार के उद्घोष से केदारनाथ धाम गुंजायमान रहा. कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश पर तीर्थयात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गयी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार बीडी सिंह को तीर्थयात्रियों पर पुष्पवर्षा का कार्यक्रम सफल बनाने हेतु शासन ने दायित्व सौंपा था. इसी क्रम में बीते दिन भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली पर तथा तीर्थयात्रियों पर पुष्प वर्षा की गयी थी.
पढ़ें-खुशखबरी: केदारनाथ यात्रा के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, खराब मौसम के कारण हुए थे बंद

बता दें कि केदारनाथ धाम की पहाड़ियों पर अभी भी बर्फ पड़ी हुई है और मार्ग पर बर्फ को हटाकर रास्ता बनाया गया है. बीते दिनों मौसम का मिजाज बदलते ही केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी हुई थी. जिससे तैयारियों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वहीं मौसम खराब होने से बीते दिन केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक बंद कर दिया था और यात्रियों को यात्रा पड़ावों पर रोक दिया था. जिसके बाद आज मौसम साफ होते ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. जिसके बाद यात्रियों में उत्साह देखने को मिल रहा है.

केदारनाथ में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से बरसे फूल

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): बाबा केदारनाथ का धाम उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित हैं. जहां पल-पल मौसम अपना मिजाज बदलता है. लेकिन पहली बार केदारनाथ धाम के कपाट खोलने समय हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर षुष्पवर्षा की गई. जिससे श्रद्धालु रोमांचित हो उठे और बाबा केदारनाथ के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा.

गौर हो कि आज केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान से साथ छह माह के लिए खोल दिए गए हैं.केदारनाथ धाम के कपाट आज 6 बजकर 20 मिनट पर विधि-विधान से दर्शनार्थ खुल गये हैं. रावल भीमाशंकर लिंग तथा पुजारी शिवलिंग एवं धर्माचार्यों द्वारा पूजा अर्चना संपन्न की.कपाट खुलते समय सेना के बैंड तथा भजन कीर्तन एवं जय श्री केदार के उद्घोष से केदारनाथ धाम गुंजायमान रहा. कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश पर तीर्थयात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गयी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार बीडी सिंह को तीर्थयात्रियों पर पुष्पवर्षा का कार्यक्रम सफल बनाने हेतु शासन ने दायित्व सौंपा था. इसी क्रम में बीते दिन भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली पर तथा तीर्थयात्रियों पर पुष्प वर्षा की गयी थी.
पढ़ें-खुशखबरी: केदारनाथ यात्रा के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, खराब मौसम के कारण हुए थे बंद

बता दें कि केदारनाथ धाम की पहाड़ियों पर अभी भी बर्फ पड़ी हुई है और मार्ग पर बर्फ को हटाकर रास्ता बनाया गया है. बीते दिनों मौसम का मिजाज बदलते ही केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी हुई थी. जिससे तैयारियों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वहीं मौसम खराब होने से बीते दिन केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक बंद कर दिया था और यात्रियों को यात्रा पड़ावों पर रोक दिया था. जिसके बाद आज मौसम साफ होते ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. जिसके बाद यात्रियों में उत्साह देखने को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.