ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में हादसा : बिहार के दो मजदूरों समेत तीन की मौत, दो घायल

छत्तीसगढ़ के विद्युत संयंत्र में हुए हादसे में बिहार के दो मजदूरों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. हादसा फ्लाई-ऐश से लदे टैंक के गिरने पर हुआ. टैंक वहां मौजूद मजदूरों पर गिर पड़ा, जिसमें तीन की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए.

छत्तीसगढ़ में हादसा
छत्तीसगढ़ में हादसा
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 6:58 PM IST

रायगढ़ : स्काई एलॉयज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के विद्युत संयंत्र में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. राजगढ़ जिले के इस निजी विद्युत संयंत्र में रविवार को 'फ्लाई-ऐश' से भरा लोहे का टैंक दुर्घटनावश मजदूरों पर गिर गया. दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. खारसिया थाने के प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर टेमटेमा इलाके में स्थित स्काई एलॉयज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में हुई.

हादसे में तीन मजदूरों की मौत पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम ने जिला प्रशासन को राहत और बचाव के सभी जरूरी इंतजाम करने और घायलों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. कंपनी की सूत्रों की माने तो हादसा किस वजह से हुआ इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

छत्तीसगढ़ में हादसा : बिहार के दो मजदूरों समेत तीन की मौत
छत्तीसगढ़ में हादसा : बिहार के दो मजदूरों समेत तीन की मौत

मामले की जांच से जुड़े अधिकारी ने बताया, 'दोपहर करीब 12 बजे फ्लाई-ऐश लेकर जा रहा लोहे का टैंक दुर्घटनावश मजदूरों पर गिर पड़ा. मजदूर संयंत्र के भीतर वेल्डिंग और गैस-कटिंग का काम कर रहे थे. तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल हुए दो अन्य मजदूरों को पास के अस्पताल में ले जाया गया.'

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार निवासियों मुनीलाल राम (40) और बसंत यादव (30) तथा रायगढ़ जिला निवासी यादराम सारथी (25) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- कुछ ही घंटे में सुलझी शिवांश की किडनेपिंग की गुत्थी, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, बच्चा सकुशल

अधिकारी ने बताया कि घायल हुए दो मजबूरों में से एक बिहार और दूसरा जांजगिर-चाम्पा जिले का निवासी बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घटना की जांच शुरू कर दी है.

रायगढ़ : स्काई एलॉयज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के विद्युत संयंत्र में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. राजगढ़ जिले के इस निजी विद्युत संयंत्र में रविवार को 'फ्लाई-ऐश' से भरा लोहे का टैंक दुर्घटनावश मजदूरों पर गिर गया. दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. खारसिया थाने के प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर टेमटेमा इलाके में स्थित स्काई एलॉयज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में हुई.

हादसे में तीन मजदूरों की मौत पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम ने जिला प्रशासन को राहत और बचाव के सभी जरूरी इंतजाम करने और घायलों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. कंपनी की सूत्रों की माने तो हादसा किस वजह से हुआ इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

छत्तीसगढ़ में हादसा : बिहार के दो मजदूरों समेत तीन की मौत
छत्तीसगढ़ में हादसा : बिहार के दो मजदूरों समेत तीन की मौत

मामले की जांच से जुड़े अधिकारी ने बताया, 'दोपहर करीब 12 बजे फ्लाई-ऐश लेकर जा रहा लोहे का टैंक दुर्घटनावश मजदूरों पर गिर पड़ा. मजदूर संयंत्र के भीतर वेल्डिंग और गैस-कटिंग का काम कर रहे थे. तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल हुए दो अन्य मजदूरों को पास के अस्पताल में ले जाया गया.'

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार निवासियों मुनीलाल राम (40) और बसंत यादव (30) तथा रायगढ़ जिला निवासी यादराम सारथी (25) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- कुछ ही घंटे में सुलझी शिवांश की किडनेपिंग की गुत्थी, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, बच्चा सकुशल

अधिकारी ने बताया कि घायल हुए दो मजबूरों में से एक बिहार और दूसरा जांजगिर-चाम्पा जिले का निवासी बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घटना की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.