शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश तबाही मचा रही है. तीन दिन से हो रही बारिश के कारण आई आपदा में कई लोगों की जान चली गई. राज्य में आपदा की स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से मान्यता प्राप्त सभी सरकारी और निजी स्कूलों में मानसून ब्रेक को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके अनुसार 10+2 तक की सभी स्कूल बंद रहेंगे. निदेशक उच्च शिक्षा ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है. वहीं, हिमाचल में आपदा की स्थिति को देखते हुए हिमाचल प्रशासनिक सेवा की 23 जुलाई को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है. अब 23 जुलाई को होने वाली यह परीक्षा 20 अगस्त को होगी.
कुल्लू जिला के स्कूलों में 10 जुलाई से एक अगस्त 23 दिन का मानसून ब्रेक रहेगा. आमतौर पर कुल्लू में 23 जुलाई से 14 अगस्त के बीच मानसून ब्रेक होती है. वहीं, लाहौल स्पीति जिले में 10 जुलाई से 20 अगस्त तक 42 दिन का मानसून ब्रेक दिया गया है. अमूमन यहां 17 जुलाई से 27 जुलाई के बीच 11 दिन का मानसून ब्रेक होता है.
इसी तरह ट्राइबल एरिया किन्नौर, पांगी व भरमौर के स्कूलों में 10 जुलाई से 15 जुलाई तक 6 दिन सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे. पूर्व तय शेड्यूल के अनुसार, इन ट्राइबल एरिया में 22 से 27 जुलाई के बीच मानसून ब्रेक होती है. विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 10 से 15 जुलाई तक 6 दिन का मानसून ब्रेक रहेगा. आमतौर पर विंटर क्लोजिंग स्कूलों में मानसून ब्रेक 22 से 27 जुलाई के बीच होती है. शिक्षा विभाग ने भारी बारिश से हो रही तबाही और छात्रों व स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए समय से पहले मानसून ब्रेक करने का निर्णय लिया है.
प्रदेश में इस निर्णय के बाद लगभग 18 सरकारी व निजी स्कूल अगले कुछ दिन बंद रहेंगे. वहीं हिमाचल के समर क्लोजिंग स्कूल पहले ही 20 जून से 29 जुलाई तक बंद चल रहे है. CBSE और ICSE बोर्ड के स्कूलों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे. शिक्षा विभाग के यह आदेश CBSE और ICSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू नहीं होंगे. CBSE और ICSE बोर्ड से एफिलेटिड स्कूल अपने स्तर पर मौसम को देखते हुए मानसून ब्रेक को लेकर निर्णय ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Himachal Flood: 3 दिनों में 20 की मौत, 1239 सड़कें बंद, 1418 जल परियोजनाएं ठप, आज भी बारिश का अलर्ट