नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक हवाई यात्री को फोन पर धमकी भरा ऑडियो कॉल मिलने से सनसनी फैल गई. कॉल में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा दिल्ली के प्रगति मैदान पर कब्जा करने की बात कही जा रही है. कॉल में यह भी कहा जा रहा है कि इंडिया के नेशनल फ्लैग को नीचे गिराकर वहां पर खालिस्तान के झंडे लगाएंगे.
हवाई यात्री ने एयरपोर्ट पुलिस को बताया कि खालिस्तानी समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह के खिलाफ भी आपत्तिजनक बातें कर रहे थे. उन्होंने अमृतपाल का भी जिक्र किया. इसके बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई. इस मामले में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाने में आईपीसी की धारा 153/153A और 505 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. डीसीपी एयरपोर्ट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हवाई यात्री को प्रीरिकॉर्डेड ऑडियो कॉल आया है. इस मामले की जांच स्पेशल सेल को सौंप दी गई है.
ये भी पढ़ें : लंदन में भारतीय उच्चायोग पर प्रदर्शन के मामले में इंटरपोल से मदद ले रही दिल्ली पुलिस
बता दें की पंजाब के अजनाला केस में वांटेड खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह आजकल चर्चा में है. वह 18 मार्च से फरार चल रहा है. उसकी आखिरी लोकेशन हरियाणा में मिली थी. अब ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि अमृतपाल दिल्ली में छिप सकता है. उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं. अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पंजाब के एक थाने में मामला दर्ज किया गया था. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उसकी पिटाई की गई थी. पुलिस ने इस मामले में तूफान को गिरफ्तार किया था. बाद में अमृतपाल ने तूफान के खिलाफ मामला वापस लेने की चेतावनी जारी की और समर्थकों के साथ हंगामा भी किया था.
ये भी पढ़ें : Delhi garbage Issue: विकासपुरी में रोड के किनारे लगा कूड़े का अंबार, गंदगी और बदबू से लोग परेशान