नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली से कनाडा जाने वाली फ्लाइट संख्या 1A-185 को शुक्रवार तड़के अचानक कैंसिल कर दिया गया. अचानक फ्लाइट कैंसिल होने से नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. आरोप है कि यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल होने की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह पांच बजे दिल्ली से कनाडा जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट थी. लेकिन तय समय पर उसने उड़ान नहीं भरी, जिससे यात्री परेशान हो गए. फ्लाइट विलंब होने के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं दी जा रही थी. यात्रियों को पता चला कि फ्लाइट 14 घंटे लेट है और लेट होने की वजह का पता नहीं चल पा रहा था. हवाई यात्रियों ने एयर इंडिया स्टाफ से इस बारे में बात कर वजह पता लगाने की कोशिश की. आरोप है कि उन लोगों की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी, जिसके बाद यात्रियों की एयर इंडिया के स्टाफ से बहस होने लगी.
ये भी पढ़ें: Go First ने पायलट न होने की वजह से यात्रियों को दो घंटे तक कराया इंतजार, IAS अधिकारी ने साधा निशाना
तकरीबन 4 घंटे से ज्यादा का वक्त बीतने के बावजूद एयरपोर्ट पर करीब 200 यात्री फंसे हुए हैं, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों ने हंगामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना शुरू कर दिया. तस्वीरों में आपको दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री और एयर इंडिया के स्टाफ बीच बातचीत होती हुई नजर भी आ रही है. हालांकि इस मामले को लेकर अभी एयरपोर्ट पुलिस और संबंधित एयरलाइंस की तरफ से कोई जानकारी नही दी गई है.
ये भी पढ़ें: Delhi-Leh Indigo flight : दिल्ली से लेह जाने वाली उड़ान के यात्री दिनभर रहे परेशान