ETV Bharat / bharat

आगरा से सीधे जयपुर की Flight जल्द, 55 मिनट में ताज सिटी से पहुंचेंगे पिंक सिटी - आगरा से सीधे जयपुर को उड़ान

आगरा से सीधे जयपुर के लिए उड़ान (flight from Agra to Jaipur) जल्द ही शुरू होने वाली है. महज 55 मिनट में आप ताज सिटी से पिंक सिटी पहुंच जाएंगे. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 8:56 AM IST

आगरा: ताजनगरी से सीधे पिंक सिटी के लिए फ्लाइट (flight from Agra to Jaipur) मिलेगी. अब आगरा और जयपुर के बीच का चार घंटे का सफर महज 55 मिनट में पूरा हो जाएगा. इस बारे में इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने आगरा (Agra) से जयपुर (Jaipur) के लिए 29 अक्तूबर से उड़ानें शुरू करने की प्लानिंग की है. दोनों शहर के बीच एयर कनेक्टिविटी बढने से पर्यटन कारोबार में भी उछाल आएगा.

Etv bharat
29 अक्टूबर से नई विमान सेवा शुरू करने की तैयारी.
बता दें कि आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर आने वाले समय में एयर कनेक्टिविटी बढे़गी. यह हवाई सेवा में छोटे विमानों की बढ़ती भूमिका से हो रहा है. आगरा से अभी पांच बडे़ शहरों के लिए फ्लाइट हैं मगर, लंबे समय से जयपुर की फ्लाइट को लेकर मांग चल रही थी. अब जल्द ही आगरा और जयपुर के बीच रोजाना फ्लाइट मिलने लगेगी जिससे पर्यटन कारोबार को पंख लगेंगे.
Etv bharat
ताजमहल देखने आने वाले दर्शकों को मिलेगी सहूलियत.

दरअसल, एयरलाइंस कंपनियां आमतौर पर दो तरह के विमान संचालित करती हैं. इसमें बड़े आकार वाले विमान और दूसरे कम क्षमता वाले विमान शामिल हैं. एयर कनेक्टिटी में अभी तक सबसे ज्यादा 180 सीट से लेकर 232 सीट क्षमता वाले विमान का उपयोग किया जाता रहा है. अब छोटे आकार के विमान भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इनकी क्षमता 74 सीट से 90 सीट की होती है.

कम दूरी के शहर में छोटे विमान कारगार
वैसे छोटे विमानों की संख्या अभी सीमित है लेकिन, कम दूरी वाले बडों शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी में छोटे विमान ज्यादा कारगर हैं इसलिए, तो अब एयरलाइंस छोटे विमानों के जरिए नजदीकी शहरों को छोटे विमान से हवाई सेवा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं.


ये होगा शेड्यूल

  1. विमान संख्या 6ई 7724 प्रतिदिन आगरा से 12:55 बजे प्रस्थान कर 13:50 बजे जयपुर पहुंचेगा.
  2. विमान संख्या 6ई 7723 प्रतिदिन जयपुर से 14:10 बजे उड़ान भरकर आगरा में दोपहर 15:05 बजे पहुंचेगा.

आगरा में छह फ्लाइट हो जाएंगी
अभी तक आगरा से विभिन्न शहरों के लिए पांच फ्लाइटें हैं. इसमें लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद, भोपाल और बेंगलुरु की फ्लाइट हैं. अब जयपुर फ्लाइट के शुरू हो जाने के बाद संख्या बढ़कर छह हो जाएगी.

ये भी पढे़ंः मुंबई-आगरा के बीच उड़ान शुरू, सप्ताह में तीन दिन मिलेगी फ्लाइट

ये भी पढ़ेंः ताज की सुरक्षा में चूक: ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र से गुजरा विमान, सीआईएसएफ से मांगी गई रिपोर्ट

आगरा: ताजनगरी से सीधे पिंक सिटी के लिए फ्लाइट (flight from Agra to Jaipur) मिलेगी. अब आगरा और जयपुर के बीच का चार घंटे का सफर महज 55 मिनट में पूरा हो जाएगा. इस बारे में इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने आगरा (Agra) से जयपुर (Jaipur) के लिए 29 अक्तूबर से उड़ानें शुरू करने की प्लानिंग की है. दोनों शहर के बीच एयर कनेक्टिविटी बढने से पर्यटन कारोबार में भी उछाल आएगा.

Etv bharat
29 अक्टूबर से नई विमान सेवा शुरू करने की तैयारी.
बता दें कि आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर आने वाले समय में एयर कनेक्टिविटी बढे़गी. यह हवाई सेवा में छोटे विमानों की बढ़ती भूमिका से हो रहा है. आगरा से अभी पांच बडे़ शहरों के लिए फ्लाइट हैं मगर, लंबे समय से जयपुर की फ्लाइट को लेकर मांग चल रही थी. अब जल्द ही आगरा और जयपुर के बीच रोजाना फ्लाइट मिलने लगेगी जिससे पर्यटन कारोबार को पंख लगेंगे.
Etv bharat
ताजमहल देखने आने वाले दर्शकों को मिलेगी सहूलियत.

दरअसल, एयरलाइंस कंपनियां आमतौर पर दो तरह के विमान संचालित करती हैं. इसमें बड़े आकार वाले विमान और दूसरे कम क्षमता वाले विमान शामिल हैं. एयर कनेक्टिटी में अभी तक सबसे ज्यादा 180 सीट से लेकर 232 सीट क्षमता वाले विमान का उपयोग किया जाता रहा है. अब छोटे आकार के विमान भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इनकी क्षमता 74 सीट से 90 सीट की होती है.

कम दूरी के शहर में छोटे विमान कारगार
वैसे छोटे विमानों की संख्या अभी सीमित है लेकिन, कम दूरी वाले बडों शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी में छोटे विमान ज्यादा कारगर हैं इसलिए, तो अब एयरलाइंस छोटे विमानों के जरिए नजदीकी शहरों को छोटे विमान से हवाई सेवा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं.


ये होगा शेड्यूल

  1. विमान संख्या 6ई 7724 प्रतिदिन आगरा से 12:55 बजे प्रस्थान कर 13:50 बजे जयपुर पहुंचेगा.
  2. विमान संख्या 6ई 7723 प्रतिदिन जयपुर से 14:10 बजे उड़ान भरकर आगरा में दोपहर 15:05 बजे पहुंचेगा.

आगरा में छह फ्लाइट हो जाएंगी
अभी तक आगरा से विभिन्न शहरों के लिए पांच फ्लाइटें हैं. इसमें लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद, भोपाल और बेंगलुरु की फ्लाइट हैं. अब जयपुर फ्लाइट के शुरू हो जाने के बाद संख्या बढ़कर छह हो जाएगी.

ये भी पढे़ंः मुंबई-आगरा के बीच उड़ान शुरू, सप्ताह में तीन दिन मिलेगी फ्लाइट

ये भी पढ़ेंः ताज की सुरक्षा में चूक: ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र से गुजरा विमान, सीआईएसएफ से मांगी गई रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.