नई दिल्ली : दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail new delhi) से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जेल संख्या 3 (tihar jail no.3) में बंद 5 कैदियों ने पहले तो खुद को धारदार हथियार से घायल कर लिया और फिर सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया. समय रहते जेल कर्मचारियों ने उन्हें बचा लिया. इनमें से चार को जेल के अस्पताल जबकि एक कैदी को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल तिहाड़ प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है.
जानकारी के अनुसार घटना बीते 3 जनवरी को तिहाड़ जेल में घटी है. जेल नंबर तीन में बंद 5 कैदियों ने यहां पर एक साथ खुदकुशी की कोशिश की. उन्होंने सबसे पहले किसी धारदार हथियार से खुद को घायल किया और उसके बाद अपने वार्ड के अंदर फांसी से लटक कर खुदकुशी करने की कोशिश की.
इसकी भनक तुरंत वहां पर मौजूद कर्मचारियों को लग गई और उन्होंने शोर मचाते हुए कैदियों को पकड़ लिया. इस घटना के घायल कैदियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां से एक कैदी की हालत गंभीर होने के चलते उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
एक साथ पांच कैदियों द्वारा खुदकुशी का प्रयास करने की वजह से जेल प्रशासन भी हैरान है. तिहाड़ जेल के अधिकारियों का कहना है कि 5 कैदियों के घायल होने का मामला है. अभी सामूहिक रूप से खुदकुशी करने की कोशिश को लेकर वह कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.
पढ़ें : Subramanian Swamy Petition: आज फैसला सुनाएगा दिल्ली हाईकोर्ट
जेल प्रशासन का कहना है कि यह कैदी जेल नंबर तीन के वार्ड नंबर 1 में बंद थे. उनसे बातचीत कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया.