ETV Bharat / bharat

जाेधपुर : पाक विस्थापितों की बस्ती में काेराेना है लेकिन जांच नहीं, जानें क्याें - Corona infection in the city

जोधपुर स्थित पाक विस्थापितों की बस्ती में भी अब कोराेना के मामले देखने काे मिल रहे हैं, हालांकि यहां ज्यादातर लोगों की जांच नहीं हो पा रही है क्योंकि उनके पास जरूरी दस्तावेज नहीं हैं.

जोधपुर
जोधपुर
author img

By

Published : May 5, 2021, 12:35 PM IST

जोधपुर : शहर में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. इस बीच शहर के कई इलाकों में मौजूद पाक विस्थापितों की बस्तियों में भी कोरोना संक्रमण देखा जा रहा है. हालांकि यहां ज्यादातर लोगों की जांच नहीं हो पा रही है क्योंकि उनके पास दस्तावेज नहीं हैं.

जाेधपुर में पाक विस्थापितों की बस्ती का हाल

बड़ी संख्या में लोग बुखार, खांसी और सांस की परेशानी से पीड़ित हैं. उन्हें डर है कि अगर अस्पताल गए तो वहां भर्ती कर लिया जाएगा और जैसा कि लगातार खबरें आ रही हैं कि अस्पतालाें में पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.

जोधपुर में 21 से ज्यादा पाक विस्थापितों की बस्तियां हैं. जहां हजारों की संख्या में लोग रहते हैं. इनमें इन लक्षणों वाले करीब 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इसके बावजूद अभी सरकारी इमदाद और स्वास्थ्य विभाग की टीमें यहां नहीं पहुंची है. पाक विस्थापित बस्तियों से जुड़े लोगों की मानें तो हाल ही में इन बस्तियों में रहने वाले इसरो भील, हेमंत सुथार, शंकर माली, भैरू माली व देवी माली की मौत हो चुकी है.

पढ़ेंः जोधपुर का मथानिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा सैटेलाइट अस्पताल, CM गहलोत ने दी मंजूरी

इन बस्तियों में काम करने वाले सीमांत संगठन के कार्यकर्ता आगे आए हैं जो प्रशासन को जानकारी दे रहे हैं, लेकिन अभी तक इन बस्तियों के लिए चिकित्सा व्यवस्था को लेकर काेई खास रणनीति नहीं बनी है.

पढ़ेंः मुख्यमंत्री की अपील : युवाओं के मुफ्त टीकाकरण के लिए करें आर्थिक सहयोग

शहर के चौका क्षेत्र स्थित पाकिस्तान पितरों की बस्ती में रहने वाले भागचंद भील का कहना है कि बहुत कम लोग अपनी जांच करवाते हैं उन्हें डर है कि उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा. इसके अलावा आधार कार्ड नहीं होने से भी जांच नहीं हो पा रही है क्योंकि ज्यादातर को अभी नागरिकता पाने का इंतजार है.

जोधपुर : शहर में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. इस बीच शहर के कई इलाकों में मौजूद पाक विस्थापितों की बस्तियों में भी कोरोना संक्रमण देखा जा रहा है. हालांकि यहां ज्यादातर लोगों की जांच नहीं हो पा रही है क्योंकि उनके पास दस्तावेज नहीं हैं.

जाेधपुर में पाक विस्थापितों की बस्ती का हाल

बड़ी संख्या में लोग बुखार, खांसी और सांस की परेशानी से पीड़ित हैं. उन्हें डर है कि अगर अस्पताल गए तो वहां भर्ती कर लिया जाएगा और जैसा कि लगातार खबरें आ रही हैं कि अस्पतालाें में पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.

जोधपुर में 21 से ज्यादा पाक विस्थापितों की बस्तियां हैं. जहां हजारों की संख्या में लोग रहते हैं. इनमें इन लक्षणों वाले करीब 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इसके बावजूद अभी सरकारी इमदाद और स्वास्थ्य विभाग की टीमें यहां नहीं पहुंची है. पाक विस्थापित बस्तियों से जुड़े लोगों की मानें तो हाल ही में इन बस्तियों में रहने वाले इसरो भील, हेमंत सुथार, शंकर माली, भैरू माली व देवी माली की मौत हो चुकी है.

पढ़ेंः जोधपुर का मथानिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा सैटेलाइट अस्पताल, CM गहलोत ने दी मंजूरी

इन बस्तियों में काम करने वाले सीमांत संगठन के कार्यकर्ता आगे आए हैं जो प्रशासन को जानकारी दे रहे हैं, लेकिन अभी तक इन बस्तियों के लिए चिकित्सा व्यवस्था को लेकर काेई खास रणनीति नहीं बनी है.

पढ़ेंः मुख्यमंत्री की अपील : युवाओं के मुफ्त टीकाकरण के लिए करें आर्थिक सहयोग

शहर के चौका क्षेत्र स्थित पाकिस्तान पितरों की बस्ती में रहने वाले भागचंद भील का कहना है कि बहुत कम लोग अपनी जांच करवाते हैं उन्हें डर है कि उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा. इसके अलावा आधार कार्ड नहीं होने से भी जांच नहीं हो पा रही है क्योंकि ज्यादातर को अभी नागरिकता पाने का इंतजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.