दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में दंतेश्वरी महिला कमांडो की डीएसपी शिल्पा साहू सड़क पर उतरकर लॉकडाउन में बाहर निकलने वालों को घरों में रहने की सलाह दे रही हैं. आप सोच रहे होंगे कि इसमें ऐसा क्या नया है. लगभग सभी पुलिसकर्मी इस समय पैदल मार्च कर लोगों को यही सलाह दे रहे हैं.
दरअसल, खास बात यह है कि डीएसपी शिल्पा साहू इस समय पांच महीने की गर्भवती हैं. जिस समय उन्हें घर में रहना चाहिए था, उस समय वह सड़क पर अपनी ड्यूटी कर लोगों को जागरूक कर रही हैं.
दंतेवाड़ा जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन किया हुआ है. जिसको देखते हुए पूरा पुलिस अमला मैदान में उतर पड़ा है. लोगों को चौक चौराहों पर समझाया जा रहा है कि वह बेवजह घरों से बाहर न निकलें और अपने घरों में ही रहें.
यह भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर अधिक संक्रामक, राष्ट्रीय लॉकडाउन जरूरी : लैंसेट रिपोर्ट
अपनी जान जोखिम में डालकर दंतेश्वरी फाइटर्स की टीम भी लोगों को समझाने सड़क पर उतरी हुई है. दंतेश्वरी महिला कमांडो की कमांडेंट डीएसपी शिल्पा साहू हैं, जो अभी पांच महीने की गर्भवती हैं. वह कोरोना की दूसरी लहर के बीच चिलचिलाती धूप में भी सड़क पर उतरकर ड्यूटी कर रही हैं.
लोगों को कर रहीं जागरूक
अपनी टीम के साथ मौजूद रहकर डीएसपी शिल्पा साहू ने मास्क नहीं लगाने वालों और बेवजह घरों से निकलने वालों पर चालान की कार्रवाई की. शिल्पा ने लोगों से कहा कि हम सड़क पर हैं, ताकि आप सुरक्षित रहें, इस बात को समझिए.