ETV Bharat / bharat

देवरिया : बस और बोलेरो में हुई भीषण टक्कर, 6 की गई जान - सड़क दुर्घटना में पांच की मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं. उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

म
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 8:26 AM IST

देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरीबाजार क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना प्राइवेट बस और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर से हुई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम व एसपी पहुंचे. बताया जा रहा कि बोलेरो सवार लोग गौरी बाजार के रैश्री गांव से तिलक समारोह से लौट रहे थे. वहीं, इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है.

कसया थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव के रविंद्र तिवारी की बेटी का तिलक रुद्रपुर के रैश्री गांव में इंद्रदेव दूबे के घर आया था. सोमवार रात तिलक समारोह के बाद बोलेरो से सभी कुशीनगर लौट रहे थे. रुद्रपुर-गौरीबाजार मार्ग पर इंदूपुर काली मंदिर के सामने गोरखपुर की तरफ से तेज गति से आ रही प्राइवेट बस से बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद बस भी पलट गई.

बस और बोलेरो में हुई भीषण टक्कर, 6 की गई जान (वीडियो)

यह भी पढ़ें: प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार रामप्रकाश सिंह (65), वशिष्ठ सिंह (45) निवासी कोहड़ा, कसया कुशीनगर और अंकुर पाण्डेय (18) निवासी सांड़े थाना कसया समेत पांच लोगों के अलावा बस में सवार एक यात्री रामानंद (35) निवासी रामपुर कारखाना देवरिया की दबकर मौत हो गई. अभी बोलेरो सवार दो मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राइवेट बस और बोलेरो में टक्कर हुई है. इसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई. 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं. उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरीबाजार क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना प्राइवेट बस और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर से हुई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम व एसपी पहुंचे. बताया जा रहा कि बोलेरो सवार लोग गौरी बाजार के रैश्री गांव से तिलक समारोह से लौट रहे थे. वहीं, इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है.

कसया थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव के रविंद्र तिवारी की बेटी का तिलक रुद्रपुर के रैश्री गांव में इंद्रदेव दूबे के घर आया था. सोमवार रात तिलक समारोह के बाद बोलेरो से सभी कुशीनगर लौट रहे थे. रुद्रपुर-गौरीबाजार मार्ग पर इंदूपुर काली मंदिर के सामने गोरखपुर की तरफ से तेज गति से आ रही प्राइवेट बस से बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद बस भी पलट गई.

बस और बोलेरो में हुई भीषण टक्कर, 6 की गई जान (वीडियो)

यह भी पढ़ें: प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार रामप्रकाश सिंह (65), वशिष्ठ सिंह (45) निवासी कोहड़ा, कसया कुशीनगर और अंकुर पाण्डेय (18) निवासी सांड़े थाना कसया समेत पांच लोगों के अलावा बस में सवार एक यात्री रामानंद (35) निवासी रामपुर कारखाना देवरिया की दबकर मौत हो गई. अभी बोलेरो सवार दो मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राइवेट बस और बोलेरो में टक्कर हुई है. इसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई. 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं. उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.