ETV Bharat / bharat

हिमाचल : मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेस विधायक पूर्ण बजट सत्र के लिए निलंबित

राज्यपाल के साथ अभद्र व्यवहार करने पर विधानसभा अध्यक्ष ने बड़ी कार्रवाई की है. विधानसभा अध्यक्ष ने मुकेश अग्निहोत्री, हर्षवर्धन, सतपाल रायजादा, विनय कुमार व सुंदर ठाकुर को सम्पूर्ण सत्र से निलंबित कर दिया है.

मुकेश अग्निहोत्री बजट सत्र के लिए निलंबित
मुकेश अग्निहोत्री बजट सत्र के लिए निलंबित
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 4:27 PM IST

शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन ही जमकर हंगामा देखने को मिला. सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच धक्का मुक्की हुई. सुबह 11 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने करीब 16 मिनट तक अभिभाषण पढ़ा. इसी बीच विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री खड़े हुए और अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताया.

वहीं, सदन के बाहर कांग्रेस ने राज्यपाल का घेराव करने के साथ उनका काफिला भी रोक दिया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री राज्यपाल की गाड़ी के आगे लेट गए. आखिर में पुलिस को दखल देना पड़ा.

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही को सोमवार 2 बजे तक स्थगित किया गया था, लेकिन सदन के बाहर राज्यपाल के साथ हुए व्यवहार को सत्तापक्ष ने शर्मसार करने वाला बताया और सदन को नियम 346 के तहत फिर बुलाकर मुकेश अग्निहोत्री समेत पांच विधायकों को सदन की कार्यवाही से निलंबित करने की मांग रखी.

निलंबन का प्रस्ताव
दोबारा विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर बीजेपी विपक्ष पर हमलावर नजर आई. नेता विपक्ष समेत कांग्रेस विधायकों के व्यवहार पर अपत्ति जताई और विधानसभा अध्यक्ष से कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस प्रकरण पर बोलते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया था. मुझे पीड़ा है कि यह घटना देवभूमि में हुई है. यह सहन नहीं किया जाएगा. ऐसा व्यवहार करने वालों को यहां की जनता जमीन में गाड़ देती है.

इनका हुआ निलंबन
मुख्यमंत्री और तमाम सदस्यों की बात सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री,हर्षवर्धन,सतपाल रायजादा, विनय कुमार व सुंदर ठाकुर को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया. यह कार्रवाई नियम 319 के तहत की गई. निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रखा था.

पढ़ें :- हिमाचल में हंगामा : राज्यपाल की गाड़ी के आगे लेटकर किया प्रदर्शन

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि आज राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होने के बाद उनका काफिला रवाना होने वाला था, लेकिन विपक्ष के कुछ सदस्यों ने उनके काफिले को रोका. ये नियम के खिलाफ है. इस सदन की उज्ज्वल परंपरा रही है. उन्हें विपक्ष ने तोड़ा है. इससे मैं भी आहत हूं. परंपरा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है.

नेता प्रतिपक्ष ने यह कहा
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है और जो भी बातें अभिभाषण में कही गई हैं, उसमें कुछ भी नहीं हुआ है. इसके अलावा राज्यपाल आधे में ही अपना भाषण छोड़कर भाग रहे थे.

शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन ही जमकर हंगामा देखने को मिला. सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच धक्का मुक्की हुई. सुबह 11 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने करीब 16 मिनट तक अभिभाषण पढ़ा. इसी बीच विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री खड़े हुए और अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताया.

वहीं, सदन के बाहर कांग्रेस ने राज्यपाल का घेराव करने के साथ उनका काफिला भी रोक दिया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री राज्यपाल की गाड़ी के आगे लेट गए. आखिर में पुलिस को दखल देना पड़ा.

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही को सोमवार 2 बजे तक स्थगित किया गया था, लेकिन सदन के बाहर राज्यपाल के साथ हुए व्यवहार को सत्तापक्ष ने शर्मसार करने वाला बताया और सदन को नियम 346 के तहत फिर बुलाकर मुकेश अग्निहोत्री समेत पांच विधायकों को सदन की कार्यवाही से निलंबित करने की मांग रखी.

निलंबन का प्रस्ताव
दोबारा विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर बीजेपी विपक्ष पर हमलावर नजर आई. नेता विपक्ष समेत कांग्रेस विधायकों के व्यवहार पर अपत्ति जताई और विधानसभा अध्यक्ष से कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस प्रकरण पर बोलते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया था. मुझे पीड़ा है कि यह घटना देवभूमि में हुई है. यह सहन नहीं किया जाएगा. ऐसा व्यवहार करने वालों को यहां की जनता जमीन में गाड़ देती है.

इनका हुआ निलंबन
मुख्यमंत्री और तमाम सदस्यों की बात सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री,हर्षवर्धन,सतपाल रायजादा, विनय कुमार व सुंदर ठाकुर को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया. यह कार्रवाई नियम 319 के तहत की गई. निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रखा था.

पढ़ें :- हिमाचल में हंगामा : राज्यपाल की गाड़ी के आगे लेटकर किया प्रदर्शन

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि आज राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होने के बाद उनका काफिला रवाना होने वाला था, लेकिन विपक्ष के कुछ सदस्यों ने उनके काफिले को रोका. ये नियम के खिलाफ है. इस सदन की उज्ज्वल परंपरा रही है. उन्हें विपक्ष ने तोड़ा है. इससे मैं भी आहत हूं. परंपरा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है.

नेता प्रतिपक्ष ने यह कहा
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है और जो भी बातें अभिभाषण में कही गई हैं, उसमें कुछ भी नहीं हुआ है. इसके अलावा राज्यपाल आधे में ही अपना भाषण छोड़कर भाग रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.