डेस्टिनेशन वेडिंग हमेशा से युवाओं के लिए ड्रीम वेडिंग की परिकल्पना रही है, लेकिन कोविड-19 का डेस्टिनेशन वेडिंग पर काफी असर पड़ा है. हालांकि कई रिसॉर्ट तथा होटल व्यवसायियों ने कोरोना के चलते नई नियमावली का पालन करते हुए कम बजट वाली विवाह समारोह के लिए लोगों को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है. Weddingz.in के एक्सपर्ट ने एक छोटी लेकिन आपके सपनों जैसी शादी की मेजबानी के लिए पांच सबसे बजट फ्रेंडली शहरों की जानकारी साझा की हैं.
जयपुर
गुलाबी नगरी जयपुर हमेशा से ही अपनी राजशाही ठाट के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है और विवाह के लिए लोगों की खास पसंद है. जयपुर के कई बड़े-छोटे गेस्ट हाउस तथा पॉकेट फ्रेंडली होमस्टे कोविड-19 के मद्देनजर दी गई नई नियमावलियों के साथ शादी समारोहों के लिए तैयार हैं. चुंकि जयपुर सभी प्रमुख भारतीय शहरों और कस्बों से जुड़ा हुआ है और इसलिए, यह एक आदर्श मिनी वेडिंग डेस्टिनेशन माना जाता है.
गोवा
अपने स्वछंद माहौल और लुभावने दृश्यों के साथ समुद्री तटों का शहर गोवा भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए तैयार है. गोवा में निजी समुद्र तट, छोटे पुराने शैली के पुर्तगाली सराय और होमस्टे विवाह के लिए कम बजट में मेजबानी का मौका दे रहा हैं. सड़क, फ्लाइट और रेल किसी भी माध्यम से गोवा आसानी से पहुंचा जा सकता है. इसलिए बजटेड डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए गोवा शीघ्र शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ों के लिए एक आदर्श स्थान हो सकता है.
पूणे
सह्याद्री पर्वत की गोद में बसा तथा हरियाली से घिरा पुणे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक आदर्श स्थान है. महाराष्ट्रीयन संस्कृति तथा नई मेट्रो कल्चर का समावेश लिए इस शहर में कई बजट होटल तथा रिजॉर्ट बजटेड डेस्टिनेशन वेडिंग का मौका दे रहा हैं.
मसूरी
क्वींस नेकलेस कहे जाने वाला प्रसिद्ध हिल स्टेशन मसूरी भी कम बजट वाली डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मौके दे रहा है. गढ़वाल हिमालय श्रृंखला की तलहटी में बसा यह हिल स्टेशन दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहां मौजूद छोटे-बड़े रिसॉर्ट तथा पुरानी विदेशी शैली में बने होमस्टे छोटे शादी समारोह के लिए आदर्श हैं.
चंडीगढ़
उत्तर भारत के प्रमुख तथा प्रसिद्ध शहरों में से एक चंडीगढ़ अपने फॉर्म हाउस शादी समारोहों के लिए प्रसिद्ध है. चंडीगढ़ के कई बड़े तथा छोटे होटल तथा फार्महाउस कम बजट वाली डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आदर्श स्थान हो सकते हैं. इस जगह की खास बात यह है कि यहां पर अपनी पसंद के अनुसार डीआईवाई सजावट भी की जा सकती है. वैसे भी पंजाब को जायके का गढ़ माना जाता है, ऐसे में भारत के हरे-भरे और सबसे स्वच्छ शहरों में से एक चंडीगढ़ को एक शानदार माइक्रो वेडिंग डेस्टिनेशन माना जा रहा है.