ETV Bharat / bharat

संभल में पांच बच्चे गंगा नदी में डूबे, तीन को बाहर निकाला, दो को निकालने का प्रयास जारी - गंगा नदी

मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव जिंझोड़ा डांडा का है. यहां पर एक परिवार के लोग बच्चे का मुंडन संस्कार कराने आए थे. तभी गंगा में नहाते समय बच्चे डूब गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 21, 2023, 7:17 PM IST

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बार फिर गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. मुंडन संस्कार के दौरान गंगा में स्नान कर रहे तीन किशोर और दो किशोरी डूब गए. मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तीन को सकुशल बाहर निकाल लिया. जबकि, एक किशोर और एक किशोरी अभी लापता है, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है. घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके के ग्राम जिंझोड़ा डांडा गंगा किनारे है, जहां के रहने वाले बबलू रविवार को अपने 5 वर्षीय पुत्र सहदेव का मुंडन संस्कार कराने के लिए गंगा किनारे गए थे. साथ में गांव के लोग भी थे. घर के सभी लोग तथा गांव के ग्रामीण गंगा स्नान कर रहे थे. इसी बीच गांव के शिवा, सरजुल, प्रियंका, निकेता और गौतम स्नान करते वक्त गंगा की गहराई में डूबने लगे.

5 बच्चों के गंगा में डूबने से हड़कंप मच गया. मुंडन संस्कार की खुशियां पल भर में चीख-पुकार में तब्दील हो गईं. आनन-फानन में गांव वालों ने गंगा में डूबे बच्चों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया. इस दौरान ग्रामीणों ने शिवा, सरजुल और प्रियंका को सकुशल बाहर निकाल लिया. जबकि निकेता और गौतम को नहीं ढूंढ सके दो बच्चों के गंगा में डूबे होने से परिवार के लोगों में मातम पसर गया.

इसी बीच सूचना पाकर रजपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई गंगा में डूबे दो बच्चों को निकालने के लिए गोताखोर लगातार रेस्क्यू कर रहे हैं, तो वहीं एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. हालांकि, अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है. गुनौर पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि गंगा में स्नान करते वक्त 5 बच्चे डूब गए थे जिसमें से तीन को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.

लेकिन, अभी दो बच्चे गंगा में डूबे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है. फिलहाल मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है. उधर, गांव में मुंडन संस्कार की खुशियां मातम में छाई हुई है ग्रामीणों को गंगा में डूबे हुए दो बच्चों के सकुशल लौट आने की चिंता सता रही है.

ये भी पढ़ेंः बस्ती में टोल कर्मियों ने नेताजी को रोका तो फूटा गुस्सा, 18 घंटे तक लगातार दिया धरना

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बार फिर गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. मुंडन संस्कार के दौरान गंगा में स्नान कर रहे तीन किशोर और दो किशोरी डूब गए. मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तीन को सकुशल बाहर निकाल लिया. जबकि, एक किशोर और एक किशोरी अभी लापता है, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है. घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके के ग्राम जिंझोड़ा डांडा गंगा किनारे है, जहां के रहने वाले बबलू रविवार को अपने 5 वर्षीय पुत्र सहदेव का मुंडन संस्कार कराने के लिए गंगा किनारे गए थे. साथ में गांव के लोग भी थे. घर के सभी लोग तथा गांव के ग्रामीण गंगा स्नान कर रहे थे. इसी बीच गांव के शिवा, सरजुल, प्रियंका, निकेता और गौतम स्नान करते वक्त गंगा की गहराई में डूबने लगे.

5 बच्चों के गंगा में डूबने से हड़कंप मच गया. मुंडन संस्कार की खुशियां पल भर में चीख-पुकार में तब्दील हो गईं. आनन-फानन में गांव वालों ने गंगा में डूबे बच्चों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया. इस दौरान ग्रामीणों ने शिवा, सरजुल और प्रियंका को सकुशल बाहर निकाल लिया. जबकि निकेता और गौतम को नहीं ढूंढ सके दो बच्चों के गंगा में डूबे होने से परिवार के लोगों में मातम पसर गया.

इसी बीच सूचना पाकर रजपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई गंगा में डूबे दो बच्चों को निकालने के लिए गोताखोर लगातार रेस्क्यू कर रहे हैं, तो वहीं एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. हालांकि, अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है. गुनौर पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि गंगा में स्नान करते वक्त 5 बच्चे डूब गए थे जिसमें से तीन को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.

लेकिन, अभी दो बच्चे गंगा में डूबे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है. फिलहाल मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है. उधर, गांव में मुंडन संस्कार की खुशियां मातम में छाई हुई है ग्रामीणों को गंगा में डूबे हुए दो बच्चों के सकुशल लौट आने की चिंता सता रही है.

ये भी पढ़ेंः बस्ती में टोल कर्मियों ने नेताजी को रोका तो फूटा गुस्सा, 18 घंटे तक लगातार दिया धरना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.