नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली, आर्थिक राजधानी मुंबई और धार्मिक नगरी वाराणसी समेत देश के आठ जगहों से हरी झंडी दिखाकर आठ स्पेशल ट्रेनों को केवड़िया के लिए रवाना किया. अहमदाबाद से केवड़िया के लिए निकली पहली ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने ईटीवी भारत से खुशी जाहिर की. यात्रियों ने ईटीवी भारत से सफर के बारे में बात की. यात्रियों ने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत की बहुत सुंदर तस्वीर आज यहां दिख रही है.
पीएम मोदी वीडियो ने कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद से केवड़िया जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन में सवार होकर धर्म, राजनीति, न्याय, कला, शिक्षा व साहित्य जगत से जुड़े लोग केवड़िया पहुंचे. पहली बार इस ट्रेन के यात्री भी ट्रेन के चलने से खासे उत्साहसित दिखे और कहा कि लोगों की ये मांग स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बनने के बाद से ही थी और इस ट्रेन से पर्यटक को बहुत फायदा होगा.
गुजरात में सरदार सरोवर बांध के समीप स्थित केवड़िया गांव देशभर से रेलमार्ग से जुड़ गया है. इसी गांव के पास ही महान स्वतंत्रता सेनानी लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी है.
केवड़िया के लिए ये ट्रेनें वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर से रवाना हुई हैं.